गठबंधन:- करीब 25 साल से चल रहा गठबंधन भाजपा और शिवसेना के बीच आखिरकार अब जा कर टूट गया। जिसे गुरुवार को उद्धव ने अब अकेले चुनाव लड़ने का एलान करते हुए गठबंधन तोड़ दिया।
दरअसल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से अपना गठबंधन तोड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि बीजेपी के साथ 25 साल गठबंधन में हमारे खराब हुए. अब किसी गठबंधन का सवाल नहीं उठता. हिंदुत्व के लिए हमने साथ दिया, लेकिन बीजेपी 114 सीटें मांग रही है. ये शिवसेना का अपमान है. इसके बाद उन्होंने चरखा विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि चरखे पर से गांधीजी की तस्वीर हटाने वालों पर अब यूपी में ‘हे राम’ कहने की बारी आ गई है.
आपको बता दें कि गठबंधन टूटने का सबसे बड़ा कारण रहा अगले महीने होना जा रहा बीएमसी चुनाव का जिसमे शिवसेना ने बीएमसी की कुल 227 सीटों में से 114 सीटों पर भाजपा के दावे के विपरीत उसे महज 60 सीटों की पेशकश की।
[…] […]