लखनऊ:-लखनऊ में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अपने परिवार में किसी तरह के विवाद को ख़ारिज करते हुए कहा कि उनके परिवार में तीन पीढ़ियों से कोई विवाद नहीं है और आगे भी नहीं होगा। उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव के अपना नाम खुद रखने के बयान पर मुलायम सिंह ने कहा कि अखिलेश के अलावा परिवार में कई सदस्यों ने अपने नाम खुद रखे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के बाद ही मुख्यमंत्री के लिए चेहरे का चयन किया जाएगा। मुलायम ने कहा, “चुनाव के बाद विधायक दल मिलकर मुख्यमंत्री के नाम पर कोई फैसला लेंगे।”
गौरतलब है कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक अंग्रेज़ी अखबार को दिए इंटरव्यू में अपने बगावती तेवर दिखाते हुए कहा था कि वह बिना किसी का इंतज़ार किए चुनाव अभियान शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि बचपन में उन्हें नाम खुद रखना पड़ा था, ठीक वैसे ही अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत बिना किसी का इंतज़ार किए करेंगे। अखिलेश ने यह भी कहा कि उन्हें कुछ समय के लिए किनारे किया जा सकता है लेकिन हराया नहीं जा सकता। राज्य के लोगों को उनपर भरोसा है और वे दोबारा सत्ता में वापसी करेंगे।
मुझे विश्वास है जिस तरह फिल्म जगत मे अपना परचम लहराया है उसी तरह राजनीति मे भी कामयाबी जरूर मिलेगी।
बबलू सोनकर (संदीप) वाराणसी 7800087087