दिल्ली:- अपने तेज़ तर्रार आवाज से मशहूर एंकर अर्नब गोस्वामी अब टाइम्स नाउ के प्राइम टाइम में नहीं दिखेंगे।
दरअसल टाइम्स नाऊ और ईटी नाऊ के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी ने टाइम्स ग्रुप छोड़ने का एलान कर दिया है।
आपको बता दें कि अर्नब अपना एक शो लाते थे, न्यूजआवर जो पहली बार 2007 में नंबर वन प्राइम टाइम न्यूज शो बन पाया था। तब से लगातार यह शो चर्चित और विवादित रहा है। शो को अरनब पूरी तरह अपने हिसाब से चलाते रहे हैं और मेहमानों को अपनी मर्जी से ही बोलने का मौका देते रहे हैं।
क्या है कारण…??
- दरअसल अर्नब का चैनल छोड़ने का कारण और कुछ नहीं बल्कि वो अब खुद का चैनल खोलने जा रहे हैं, बताया जा रहा है कि अरनब पिछले छह महीने से दूसरे ग्रुप के साथ मिलकर नया टीवी चैनल लॉन्च करने और डिजिटल न्यूज पोर्टल लाने पर बात कर रहे थे।
इसके अलावा अर्नब ने टाइम्स ग्रुप की एडिटोरियल बैठक के दौरान कहा, ”स्वतंत्र मीडिया आने वाले समय में कामयाब होने वाला है। खेल अब शुरू हुआ है।” बताया जाता है कि मीटिंग के दौरान अरनब ने एक घंटे के अपने भाषण में कम से कम 15 बार ‘खेल अब शुरू हुआ है’ कहा।