अप्रैल 2015 में जयललिता (अम्मा) ने अपनी प्रॉपर्टी का ऐलान किया था और उसकी कीमत 114 करोड़ रुपए बताई गई थी। सोमवार की शाम को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता (अम्मा) का निधन हो गया।
ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि इनकी संपत्ति का वारिस कौन होगा..??
- दरअसल अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, बीते 25 साल से नंबर 81, वेदा नीलयम, पोज गार्डन ही जयललिता का स्थायी पता था। 24 हजार स्क्वायर फीट में फैले इस बंगले की कीमत 90 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
ऐसे में वेद निलयम में जयललिता की उत्तराधिकारी शशिकला नटराजन जो सकतीं हैं या उनकी भांजी जीपा जया कुमार या फिर उनके भाई दीपक। इसमें सुधाकरण का नाम भी सामने आ रहा है। इसकी भी आशंका जताई जा रही है कि एमजी रामचंद्रन की ही तरह उनकी भी संपत्ति पर कानूनी लड़ाई न शुरू हो जाए।
गौरतलब है कि पोज गार्डेन की प्रॉपर्टी जयललिता और उनकी मां संध्या ने साल 1967 में खरीदी थी। उस समय इसकी कीमत 1.32 लाख रुपए बताई गई।