तमिलनाडु:- तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का लगातार दूसरी बार दिल का दौरा पड़ने से उनके समर्थक समेत पूरा तमिलनाडु सदमे है कोई रो रहा है तो कोई उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है। ये सभी दृश्य ये बताते हैं कि तमिलनाडु की जनता के बीच जयललिता (अम्मा) कितनी लोकप्रिय हैं। जयललिता की उनके समर्थकों के बीच ‘भगवान-जैसी’ हैसियत है।
आपको भी आश्चर्य होगा की किसी के इतने चाहने वाले कैसे हो सकतें है, तो आइये आपको बतातें है कि आखिर अम्मा के इतना चाहने वाले कैसें है.??
दरअसल जयललिता (अम्मा) ने कई ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरु की हैं जिसकी वजह से लोगों को उनसे भावनात्मक लगाव है.
- अम्मा सॉल्ट: 2014 में शुरू की गयी इस योजना के तहत लोगों को 14 रुपये प्रति किलो की दर से नमक उपलब्ध कराया गया, जबकि बाजार में नमक की कीमत 25 रुपये किलो थी.
- अम्मा मिनरल वाटर: राज्य के सभी प्रमुख शहरों में रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर 10 रुपये में बोतल बंद पानी मिलती है.
- अम्मा लेपटॉप: यह लगभग 26 हजार रुपये का लैपटॉप राज्य के 11 लाख बच्चों को लैपटॉप बांटने की योजना है.
- अम्मा फार्मेसी: सभी प्रमुख अस्पतालों में अम्मा फार्मेसी हैं, जहां सस्ते दर पर दवाइयां मिलती हैं.
- अम्मा बेबीकिट: नवजात बच्चों की जरूरत के कई सामान होते हैं जो मुफ्त में दिये जाते हैं.
- अम्मा कैंटीन: राज्य के सभी शहरों में सस्ते दर पर खाना और नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए अम्मा कैंटीन खुली हैं.
- अम्मा सीमेंट: इस योजना के तहत गरीब लोगों को सस्ते दर पर अपना मकान बनाने के लिए अम्मा सीमेंट दी जाती है.
- अम्मा मोबाइल: राज्य के सभी सहायता समूहों को मुफ्त में अम्मा स्मार्ट फोन दिये गये हैं.
- अम्मा मिक्सर: गरीब औरतों को अम्मा मिक्सर मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है.
- अम्मा सिनेमा: सस्ती दरों पर फिल्म दिखाने के लिए राज्य में अम्मा थियेटर के लिए सात स्थानों का चयन किया गया है.
- इतना ही नहीं, अम्मा मैरिज हॉल्स, अम्मा टीवी, अम्मा कॉल सेंटर, बीज, चश्मा, लड़कों को स्कूल बैग, लड़कियों को साइकिल, किताबें, स्कूली पोशाक मुफ्त में बांटे जाते हैं.
आज जयललिता (अम्मा) अपने जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहीं है ऐसे में तमिलनाडु के साथ-साथ पूरा भारत उनके लिए जल्द ठीक होने की भगवान से दुआ कर रहा है।