New Delhi:- नोट बंदी पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर जम कर हमला और आरोप लगाते हुए कहा था कि 50 दिन नहीं 7 महीने लग जायेंगे ये नोटबंदी के आड़ में एक बड़ा घोटाला है।
अब इसका पलटवार करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि यूपीए सरकार के दौरान भ्रष्टाचार, घोटाला चरम पर था, उनके शर्मनाक रिकॉर्ड को देखते हुए राजग के अभियान पर कांग्रेस की परेशानी से कोई अचंभा नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल में भ्रष्टाचार या कालाधन के खिलाफ एक भी कदम नहीं उठाया।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने नोटबंदी के केंद्र सरकार के फसले को साल का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया था। उन्होंने कहा था कि इससे हालात सामान्य होने में 50 दिन नहीं बल्कि सात महीने लगेंगे। उन्होंने कहा कि आरबीआई को आठ नवंबर को हुई बैठक का ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए, आखिर देश को भी पता चले कि बैठक में कौन-कौन से निदेशक शामिल हुये थे।