गोवा:- सुबह किसानों के प्रतिनिधिमंडल की मांगों को लेकर पीएम मोदी से मिले राहुल तो वहीँ उसके बाद शाम को गोवा में मोदी पर हमला बोलते हुए फेंकू तक कह दी।
दरअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को झूठा और फेंकू तक कह दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले ढाई साल में एक फीसदी लोगों को देश का 50 फीसदी धन दिलवा दिया। वही लोग मोदी जी के साथ जहाज से घूमने जाते हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश से भ्रष्टाचार मिटाना चाहती है। नोटबंदी कैश इकॉनमी पर हमला है। सदन में मुझे एक महीने तक मोदी जी ने नहीं बोलने दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी नए-नए मार्केटिंग स्कीम निकालते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक ऑन ब्लैक मनी। लोगों को बताते हैं कि आप का पैसा कागज हो गया और फिर कॉन्सर्ट में जाकर हसते हैं। ये फायर बांबिंग है। मजदूर के घर में आपने आग लगा दी। पूना में आटो इंडस्ट्री जला दी। पंजाब मे साइकिल इंडस्ट्री जला दी। बैंगलोर में कैश से एक महिला फूल खरीदती थी और अपना पेट पालती थी। आज वो भीख मांगती है। ये आपने किया है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि नोटबंदी का मुख्य उद्देश्य था गरीबों का पैसा खींचो और अमीरों का पैसा सींचो। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी आप मोदी जी को समझे नहीं हैं। वे सुपर प्लानर हैं।