Thursday, November 20, 2025

खाल सहित उखड़ गये लड़की के बाल, सेल्फी लेने के चक्कर में….

बाघपत:- सेल्‍फी के चक्‍कर में न जाने अब तक कितनों की जान गई लेकिन इसका शौक कम होने का नाम नहीं ले रहा है।  ऐसे  ही अब ये घटना भी तेज़ी से वायरल हो रहा जिसमे एक लड़की का  सेल्फी लेने के चक्कर में जान जाने से बची और उसके बाल खल सहित उखड़ गये, यह  घटना उत्तर प्रदेश के बाघपत ज‍िले में आयोजित एक मेले की है।

सेल्‍फी के कारण एक लड़की के साथ जो हुआ, उससे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और शायद इस वीडियो को देखने के बाद आप सेल्‍फी के चक्‍कर में अपनी जान से खिलवाड़ नहीं करेंगे।

 

https://youtu.be/oXQA_8ZPQ0I

 

दरअसल 16 साल की एक लड़की अपनी सहेली के साथ झूले में बैठकर सेल्‍फी ले रही थी। सेल्‍फी लेने वाली इस लड़की के बाल झूले में फंसकर लिपट गए और देखते ही देखते कुछ सेकंड में सिर के बाल खाल सहित उखड़ गए। वहीं इस हादसे में लड़की जान बहुत ही मुश्किल से बच पाई।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से फंसी लड़की को छुड़ाने की कोश‍िश की जा रही हैं। वहीं उसके दोस्‍त उसे हिम्‍मत देते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मु‍ताबिक इस लड़की को बचा लिया गया था और अस्‍पताल में उसका इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News