चुनाव:- यूपी विधानसभा के चौथे चरण का मतदान पूरा हो चूका है। ऐसे में अब नेतागढ़ पांचवे चरण के लिए भी जम कर रैली कर रहें है, लेकिन इन्ही बिच एक खबर ऐसी भी आ रही है जिससे भाजपा को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
विधानसभा चुनावों के बीच प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मौर्य पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। दरअसल 23 फरवरी को केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद उत्तर विधानसभा सीट के मतदान केन्द्र पर वोट डालने गए थे। इस दौरान उनकी सदरी पर कमल चुनाव चिह्न का बैज लगा हुआ था। जिसके खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके लिए उन्हें कानून की धारा 130 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
हालांकि बाद में इस मामले में उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि चूक हो गई है। सदरी में कमल का बैच हमेशा ही लगा रहता है। मतदान के दिन ध्यान नहीं दिया।