पंजाब:- चुनाव की वोटिंग शुरू जो गई है, नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में कोई कसार नहीं छोड़ रहें हैं। आरोप लगाने के इस दौड़ में अब केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगा दिया है।
दरअसल केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि वे पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कट्टरपंथियों की मदद ले रहे हैं। उन्होंने कहा ‘केजरीवाल आतंकियों के साथ मिलकर पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले 30 वर्षों में पंजाब में कोई बम बलास्ट नहीं हुआ है। केजरीवाल बब्बर खालसा के सदस्यों के साथ नाश्ता कर रहे हैं। केजरीवाल आईएसआई के प्रायोजक हैं।’
गौरतलब है कि बुधवार को पंजाब और गोवा में मतदान होने के बाद पत्रकारों से सवाल जवाब में हरसिमरत कौर ने ये बात कही।।
[…] – केजरीवाल हैं आईएसआई के एजेंट..?? […]