अमृतसर:- पाकिस्तान के लिए केंद्र सरकार ने रुख साफ कर दिया था कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं होगा। लेकिन वहीँ दूसरी तरफ हार्ट एशिया सम्मेलन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री को न्योता दिया गया।
- इसपर कांग्रेस पार्टी और वामदलों ने निशाना साधा है। पार्टी ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या सरताज अजीज को सरकार ने बिरयानी खाने के लिये अमृतसर बुलाया था। पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार जब कह चुकी है कि आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं चलेगी तो क्यों पाकिस्तान के विदेश मंत्री को न्योता दिया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘बुनियादी सवाल यह है कि आखिर सरताज अजीज अमृतसर में क्या कर रहे हैं। अगर यह सरकार पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर अलग थलग करना चाहती है। साथ ही बातचीत और आतंकवाद के साथ साथ नहीं चलने की भी बात करती है तो बातचीत नहीं होनी चाहिए। तो क्या फिर अजीज को अमृतसर में बिरयानी खाने के लिए बुलाया गया है।’
गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज अमृतसर में 6वें हार्ट एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने आये हुए हैं।
[…] दरअसल नागपुर में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला किया है। चिदंबरम ने नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 500 रुपये का नोट बंद क्यों किया, जबकि यह सबसे ज्यादा चलन में था। इसके बाद 2000 का नोट क्यों लाए। यह सबसे बड…. […]