ओडिशा:- ओडीशा निकाय चुनाव में भाजपा ने बड़ा उलटफेर करते हुए सबको चौका दिया है, हमेशा से तीसरे चौथे नंबर पर आने वाली भाजपा इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबको चौका दिया।
- ये भी पढ़ें:- प्रियंका ने इस बड़ी वजह से की अपनी रैली रद्द…
- भाजपा से गठबंधन को लेकर मायावती ने बोल दिया कुछ ऐसा…
दरअसल जिला परिषद की 188 सीटों के लिए हुए पहले चरण के चुनाव में बीजेडी ने 96 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी को 71 सीटों पर कामयाबी मिलीं. और वहीँ कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटें ही मिल पाईं. पांच साल पहले हुए चुनाव में जिला परिषद की 851 सीटों में से बीजेडी को 651 सीटें मिली थीं और कांग्रेस को 126. तब बीजेपी सिर्फ 36 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी थी.
- ये भी पढ़ें:- प्रियंका ने इस बड़ी वजह से की अपनी रैली रद्द…
- भाजपा से गठबंधन को लेकर मायावती ने बोल दिया कुछ ऐसा…
आपको बतादें ओडिशा में अभी पंचायत चुनावों के तीन दौर बाकी हैं। 19 फरवरी को यहां अंतिम चरण का मतदान होगा, ये पहले चरण का नतीजा था।
भाजपा ने चुनावों से पहले कहा था कि इनके नतीजे विधानसभा चुनावों का ट्रेलर साबित होंगे। पहले चरण में 71 प्रतिशत मतदान हुआ है।