नई दिल्ली:- 500 और 1000 के नोट बंद होंने से मची अफरा तफ़री में अब तीन दिन तक और राहत की साँस ले सकतें हैं।
दअरसल नोट बदलने को लेकर लोगों के अंदर जो घबराहट उसे अब केंद्र सरकार ने थोड़ी राहत दी है। शुक्रवार शाम को केंद्र सरकार ने फैसला किया कि 500-1000 के नोट तीन दिन और चलेंगे। ये नोट अस्पताल और पेट्रोल पंप, रेल टिकट काउंटर और एयर टिकट काउंटर पर चलेंगे।
गौरतलब है कि अस्पताल और पेट्रोल पंपों पर पुराने 500 और 1000 के नोट चलने की तारीख 11 नवंबर तय की गई थी, अब यब तारीख बढ़ाकर 14 नंवबर कर दी गई है।