Monday, November 3, 2025

अपर्णा यादव का EVM पर ऐसा बयान जिसे सुन सपा में मच गयी खलबली.!

उत्तर प्रदेश:- ​यूपी विधानसभा में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी खेमे में अभी तक हार का गम नही भुला पा रही है। लगातार आरोप प्रत्यारोप के बाद अब अपर्णा यादव ने चुनाव में मिली हार का कारण कुछ और बता रही है।

दरअसल मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने अप्रत्यक्ष तौर पर सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके करीबियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इनकी हार ईवीएम मशीन में छेड़छाड़ के कारण नहीं, बल्कि उनके ही करीबियों के कारण हुई है। बता दें कि अपर्णा के इस बयान के बाद समाजवादी परिवार में फिर से गरमा गर्मी मचने की संभावना तेज़ हो गयी है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अपनों से जब चोट लगती है तो घाव बहुत गहरे होते हैं। हार भी कभी-कभी बहुत कुछ सिखा जाती है। मुझे अपनों से चोट मिली है। इस हार से मुझे भी वह चश्मा मिल गया जिससे मैं अब अपने और पराए की पहचान कर सकती हूं।

 

गौरतलब है कि इस करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी के समर्थक EVM में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे। जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस पर आगे से कोई विरोध न हो इस लिये नया EVM मशीन लाने का वादा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News