लखनऊ:- काफी दिनों से ये अटकलें लगाये जा रहे थे यूपी चुनाव में गठबंधन होगा या नहीं लेकिन अब ये साफ दिख रहा है कि महागठबंधन होना लगभग तय हो गया है।
दअरसल यूपी में कांग्रेस की चुनावी रणनीति का काम देख रहे प्रशांत किशोर ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक दोनों की मुलाकात कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के लिए हुई. इससे पहले जदयू नेता केसी त्यागी की मौजूदगी में शिवपाल यादव भी प्रशांत किशोर से मिल चुके हैं.
- गौरतलब है की प्रशांत किशोर इससे पहले बिहार चुनाव में जेडीयू और आरजेडी के बीच गठबंधन कर नीतीश कुमार को चुनाव जीतवा चुके हैं. और इस बार भी उनकी यही कोशिश रहेगी की गठबंधन हो और चुनाव जीते।
आपको बता दें कि गठबंधन को लेकर अभी कोई अधिकारीक पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन प्रशांत किशोर और मुलायम सिंह के मिलने के बाद अब ये साफ साफ लग रहा की गठबंधन होना लगभग तय हो गया है।