उत्तर प्रदेश –अब वो दिन दूर नहीं जब फिल्मो में रूचि रखने वाले यूपी के युवा जो फिल्म में काम करने के लिए इच्छुक रहतें हैं उनके लिए फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में काम करने का सपना जल्द ही पूरा जायेगा। इसके लिए उप्र कौशल विकास मिशन ने पहल शुरू कर दिया है।
मिशन के तहत युवा वर्ग को फिल्म प्रोडक्शन से संबंधित विभिन्न विधाओं की ट्रेनिंग दिलाने का फैसला किया गया है। यूपी में इस तरह की ट्रेनिंग पहली बार शुरू होने जा रही है।
मिशन ने ट्रेनिंग देने के लिए फिलहाल नोएडा की बैग फिल्म मीडिया लिमिटेड कंपनी से ट्रेनिंग पार्टनर के तौर पर अनुबंध किया है। दरअसल फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाओं और यूपी में मैनपावर की प्रचुर उपलब्धता को देखते हुए कौशल विकास मिशन ने इस क्षेत्र में ट्रेनिंग दिलाने का निर्णय लिया है।
शुरूआत में करीब 2000 युवाओं को बैग फिल्म से ट्रेनिंग दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए चयनित लोगों को फिलहाल फिल्म प्रोडक्शन से संबधित 6 कोर्स के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी। सभी कोर्स के लिए 190 घंटे से लेकर 550 घंटे की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।
(साभार-अमर उजाला )