Sunday, September 8, 2024

यहाँ अगर सेक्स करना है, तो पहले डालें वोट.!!

​कीनिया:- वोट पाने के लिए नेता तरह तरह के वादे करते रहते है, ये हर जगह की बात है। लेकिन आज तक आप ऐसी अपील कही भी ना सुनी होगी ना देखी होगी।

  • दरअसल कीनिया में एक सांसद ने महिलाओं से अपील की है कि वो अपने पति के साथ तब तक सेक्स ना करें जब तक कि वो 8 अगस्त को होने वाले चुनावों के लिए मतदाता के तौर पर अपना पंजीकरण नहीं करा लेते.

आपको बतादें मिशि मबोको तटीय शहर मोम्बासा से महिलाओं की प्रतिनिधि हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी वोटों को हाशिये पर धकेलने की यह सबसे बढ़िया रणनीति है. मबोको ने कहा, “महिलाओं आपको इस रणनीति को अपनाना चाहिए. ये सबसे बढ़िया है. उनके साथ संभोग से इनकार कर दीजिए जब तक कि वे आपको अपना वोटर कार्ड नहीं दिखा देते.”

गौरतलब है कि 8 अगस्त को कीनिया में मतदान होना है ऐसे में सभी लोग वोट दें इसके लिए मबोको ने ये हथकंडे अपनाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News