जानकारियां:- आज से 500 और 1000 के नोट बदलने के लिए सब बैंक में जाना शुरू कर दियें है, ऐसे में आप अगर नोट बदलने जा रहें है तो ये कुछ जरुरी जानकरियां जरुर रखें ताकि आपको कोई परेशानी न हों...
1. बैंकों से एक दिन में सिर्फ 10000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे।
2. बैंकों में आप पैसे जमा भी कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं।
3. ढाई लाख रुपये तक जमा करने पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।
4. 10 लाख से ज्यादा पैसा अकाउंट में जमा करने पर 200 फीसदी जुर्माना लगेगा। ऐसा सिर्फ अघोषित रकम पर ही लागू होगा।
5. अगर बैंक में आपका KYC नहीं है तो आप सिर्फ 50000 रुपये ही जमा कर पाएंगे।
6. घबराने या जल्दबाजी की जरूरत नहीं है, ज्यादातर बैंक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे।
7. एक सप्ताह में ग्राहक सिर्फ 20000 रुपये ही निकाल पाएंगे।
8. एटीएम शुक्रवार से खुलेंगे। इसमें भी आप एक दिन में 2000 रुपये ही निकाल पाएंगे। अगले कुछ दिनों में इस लिमिट को बढ़ाकर 4000 किया जाएगा।
9. सभी बैंक शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे। ऐसे में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
10. बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने एक पहचान पत्र (वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट) साथ लिया है।
Almora mai na to rupees chang karre hai or na he 2000 say jaada case dere hai in asuwedha k liye sarkar rbi ni koi niyam nhi nikale. Aam admee pess gaya hai bank wala 5 baje baad na to case lere hai na jamma karre hai.
Jinke ghar mai saadi hai Jinke ghar mai koi bemaar hai unka kya ab Modi japan mai beth kar dillayenge kya rupe hame ya rbi esse bank adhikariyo k khelaf koi karwai karrega.