EXIT POLLS:- यूपी चुनाव ख़त्म होने के बाद एग्जिट पोल के दौर शुरू हो गए है। अलग अलग चैनलों के द्वारा आये एग्जिट पोल में तरह तरह के आकड़ें नज़र आ रहे है। जिसमे कांग्रेस सभी राज्यों में पीछे दिख रही है। लेकिन ये पोल कांग्रेस को पसंद नहीं आ रहा है। जिस वजह से कांग्रेस इसे भाजपा की चाल बता रही है।
- Also read:- सस्पेंस खत्म भाजपा इन्हें बनायेगी सीएम का चेहरा..!!
- इस बड़े मामले में बुरे फंसे अखिलेश यादव..!!
- दरअसल कांग्रेस का कहना है कि एग्जिट पोल में दिए गए तथ्य और आंकड़े पूरी तरह से भ्रामक और निराधार है. कांग्रेस पार्टी एग्जिट पोल को पूरी तरह नकारती है.
कांग्रेस के प्रवक्ता दि्वजेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि “जिन एजेंसियों ने विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया था और अपना एग्जिट पोल दिखाया है आपस में ही भ्रम पैदा करते हैं. क्योंकि प्रत्येक एजेंसियों के आंकड़े अलग-अलग एवं भारी अंतर्विरोध से भरे हैं.
- Also Read:- सस्पेंस खत्म भाजपा इस नेता को बना सकती है सीएम का चेहरा..!!
- इस मामले में बुरे फंसे अखिलेश यादव..!!
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार और दिल्ली में आये चुनाव परिणाम आने से पहले आये एग्जिट पोल गलत साबित हो गया था, जिस वजह से कांग्रेस इसको सीधे तौर पर नकार रही है।