दिल्ली:–कांग्रेस की चुनावी रणनीति का काम देख रहे प्रशांत किशोर और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद ये बात हर एक के जुबान पर आ गया था कि महागठबंधन होना लगभग तय है।
- लेकिन आज राजबब्बर ने साफ साफ इंकार कर दिया है कि समाजवादी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होने वाला।
उन्होंने प्रशांत किशोर पर गुस्सा करते हुए कहा प्रशांत को ऐसा कोई काम नहीं सौंपा गया,कांग्रेस अपने आप में महागठबंधन है,गठबंधन की जरूरत नही।
उन्होंने कहा कोई बाहरी कैसे तय कर सकता है कांग्रेस की रणनीति, प्रशांत किशोर को जो काम दिया गया है वो वही करें,गठबंधन को लेकर न मुझे जानकारी न प्रभारी को।
इसके अलावा उन्होंने साफ कर दिया है कि सपा के रजत जयंती समारोह में कांग्रेस नहीं शामिल होगी।।