मध्य प्रदेश:- कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में एक मुद्दा ऐसा उठा था व्यापम का जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नाको चना चबाना पड़ गया था। हालांकि जैसे तैसे करके उस वक़्त इस मामले से मुख्यमंत्री दूर हो गए। वहीँ अब एक बार फिर से इस मामले पर विपक्ष मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग पर अड़ गए हैं।
दरअसल मध्यप्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) और पोषण आहार वितरण घोटाले के आरोप को नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट में सही ठहराए जाने पर विपक्षी कांग्रेस ने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के इस्तीफे की मांग की।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा, “अब सवाल यह नहीं है कि व्यापम घोटाले के लिए मुख्यमंत्री शिवराज दोषी हैं या नहीं, सीएजी की रिपोर्ट से इतना तो साफ हो गया है कि यह घोटाला उनके मुख्यमंत्रित्व काल में हुआ है।
उन्होंने कहा शिवराज सिंह खुद को बच्चों का मामा बताते हैं, लेकिन व्यापम घोटाला या पोषण आहार घोटाला दोनों ही मामा की सरकार के कार्यकाल में हुए। दोनों ही मामले बच्चों से जुड़े हैं, लिहाजा, मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”