योगी सरकार ने बदले अपने 9 गेस्ट हाउस के नाम, अब ‘त्रिवेणी’ होगा UP सदन का नाम

अब UP भवन का नाम उत्तर प्रदेश भवन संगम होगा

0
210
cm yogi new order, cm yogi corona, up news, samachar up

यूपी में नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते 4 सालों में कई जगह, शहर, स्टेशन के नाम बदल दिए गए। इसी कड़ी में आज योगी सरकार ने अपने लखनऊ, नई दिल्ली, मुंबई एवं कोलकाता स्थित अतिथि गृहों के नाम बदल दिए हैं।

राज्य सम्पत्ति विभाग के इस प्रस्ताव को राज्यपाल ने मंजूरी भी दे दी है। प्रस्ताव के मुताबिक उत्तर प्रदेश सदन और उत्तर प्रदेश भवन का नाम भी बदला गया है। अब यूपी सदन का नाम उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी होगा, जबकि UP भवन का नाम उत्तर प्रदेश भवन संगम होगा।

देखें पूरी लिस्ट

 

अतिथि गृह का नाम नया नाम
उत्तर प्रदेश भवन, नई दिल्ली उत्तर प्रदेश भवन ‘संगम’, नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश सदन, नई दिल्ली उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी, नई दिल्ली
अति विशिष्ट अतिथि गृह, महात्मा गांधी मार्ग, लखनऊ अति विशिष्ट अतिथि गृह ‘साकेत’ महात्मा गांधी मार्ग, लखनऊ
विशिष्ट अतिथि गृह, डालीबाग लखनऊ विशिष्ट अतिथि गृह ‘यमुना’, डालीबाग लखनऊ
राज्य अतिथि गृह, विकमादित्य मार्ग, लखनऊ राज्य अतिथि गृह ‘गोमती’, विकमादित्य मार्ग, लखनऊ
राज्य अतिथि गृह, मीराबाई मार्ग, लखनऊ राज्य अतिथि गृह ‘सरयु’, मीराबाई मार्ग, लखनऊ
नव निर्मित अति विशिष्ट अतिथि गृह, बटलर पैलेस, लखनऊ नव निर्मित अति विशिष्ट अतिथि गृह ‘नैमिषारण्य’, बटलर पैलेस, लखनऊ
उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह, वाशी, नवी मुंबई उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह ‘वृन्दावन’, वाशी, नवी मुंबई
उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह, कोलकाता उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह ‘गंगा’, कोलकाता