कई महीनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि ज्ञानपुर से चार बार के विधायक विजय मिश्र किस पार्टी को अपना समर्थन देंगे। आखिरकार कल यानी शनिवार को विधायक विजय मिश्रा ने भाजपा को समर्थन देकर सारे कयासों पर विराम लगा दिया।

बात दें कि निर्दल विधायक विजय मिश्रा ने अभी तक किसी भी पार्टी को अपना समर्थन नहीं दिया था, जिससे ये कयास सिर्फ भदोही जिले में नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी ये चर्चा का विषय बना हुआ था।

बिगड़ सकता है गठबंधन का खेल

राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो विधायक विजय मिश्रा का भाजपा को समर्थन देने से गठबंधन का खेल बिगड़ जाएगा और रमेश बिंद को भारी मददगार साबित होगा। इस वक्त जिले में दो ही प्रत्याशी जीत के दावेदार माने जा रहे हैं। एक रमेश बिंद जो की भाजपा से हैं तो दूसरी तरफ रंगनाथ मिश्रा जो गठबंधन से हैं।

गौरतलब है कि विजय मिश्रा ज्ञानपुर विधानसभा सीट से 4 बार के विधायक हैं। जिले में सभी जाति के लोग इनका बढ़ चढ़ कर समर्थन करते हैं।

भाजपा को समर्थन देते हुये विजय मिश्रा