Latest Railway Job
Samacharup– अगर आप भी रेलवे में नौकरी के लिए इच्छुक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल रेलवे ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। तो बिना देर किए ध्यान पूर्वक पढ़ें और आवेदन को भरें।
पद के नाम
- ट्रैकमैन,
- केबिनमैन,
- लीवरमैन,
- प्वाइंट्समैन,
- हेल्पर- II,
- कीमैन,
- शंटर,
- वेल्डर,
- फिटर,
- पोर्टर,
- हेल्पर- II (मेकैनिकल),
- हेल्पर- II (एसएंडटी),
- गैंगमैन,
- स्विचमैन,
- ग्रेड डी (इंजीनियरिंग),
- ग्रेड डी (स्टोर)
पद संख्या
62907
उम्र
आवेदक की उम्र 18 से 31 साल के बीच हो.
योग्यता
आवेदक दसवीं पास हो या इसके समक्ष शिक्षित हो.
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2018 को सुबह दस बजे से शुरू होंगे. आवेदन की आखिरी तरिख 12 मार्च 2018 रात 11 बजकर 59 मिनट तक है.अधिक जानकारी के लिए indianrailways.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।