विवेक ओबेरॉय ने नोटबंदी को लेकर दिया बड़ा बयान, पढ़िये क्या कहा..??

मुम्बई:- नोट बंदी से बॉलीवुड एक्टरों का खूब समर्थन मिल रहा है, उन्ही में से अब विवेक ओबेरॉय ने भी नोटेबंदी की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ भी की।

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है। यहां तक कि उन्होंने अपना राजनीतिक करियर दांव पर लगा दिया। 

 विवेक ने कहा, “हमारा देश इंस्टेंट नूडल्स की तरह बन गया है। हम एक-साथ सब चीजें चाहते हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने बड़ा जोखिम लिया है। देश के लिए कुछ अलग कर उन्होंने अपनी राजनीतिक विरासत को खतरे में डाल दिया है।”

  • नोटबंदी के फायदे गिनाते हुए 40 वर्षीय विवेक ने कहा, “आम आदमी को उन पैसों से बहुत लाभ मिलेगा, जो वे जमा कर रहे हैं। लोगों को आसानी से ऋण मिलेगा और बैंकों की ब्याज दरों में कमी आएगी। लोगों के लिए काम के अवसर भी बढ़ेंगे।”

दरअसल विवेक ने यह बात यहां मराठी फिल्म फेयर पुरस्कार के दूसरे संस्करण की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में कही।

नोट बंदी से परेशान लोगो के लिए मोदी सरकार का एक और महत्वपूर्ण कदम, पढ़ें क्या है..??

नई दिल्ली:- ​नोट बंदी से लोंगो में हो रही परेशानी को देखते हुए मोदी सरकार ने लोगो को राहत देने के लिये एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

  • किसान :- किसान अब अपने बैंक खाते से 25000 रूपया निकाल सकतें हैं। फसल बीमा पर ऋण के प्रीमियम की अदायगी 15 दिन के लिए बढ़ा दी गयी है।
  • व्यापारी:- एपीएमसी मंडियों में पंजीकृत व्यापारी अब अपने बैंक खाते से 5000 रूपये / सप्ताह तक निकाल सकतें हैं।
  • शादी:- शादी विवाह के जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक खाते से 2.5 लाख रूपये की धनराशि निकाल सकतें हैं।
  • केंद्र सरकार के कर्मचारी :- ग्रुप सी और डी के कर्मचारी अपने वेतन से 10000 रूपये तक की धनराशि का अग्रिम भुगतान नगद ले सकतें हैं।
  • धार्मिक संस्थान:- धार्मिक संस्थानों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा की वो छोटी मुद्रा वाले नोट बैंक में जमा करवायें।

गौरतलब है कि नोट बंदी से हर तरफ अफरा तफ़री मचा हुआ था, चाहे वो किसान हो, व्यापारी हो या जिसके यहाँ शादी व्याह, ऐसे में सरकार के इस कदम से लोगो में घबराहट और अफरा तफ़री कुछ कम होने की आशंका है।

कांग्रेसियों ने बैंकों के बाहर खड़े लोंगों के लिए पिलाया ‘राहुल की चाय’…

गोरखपुर:- ​मोदी की चाय- मोदी की चाय हर जगह सुन लिया होगा आपने, लेकिन अब राहुल की चाय मिलना शुरू हो गया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक अनोखी पहल की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अपील के बाद तीसरे दिन बुधवार को गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैंकों के बाहर घंटों लाइन में लगे आम लोगों को ‘राहुल चाय’ ऑफर की, जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।

  • इस स्टाल पर आने वालों को ‘राहुल गांधी चाय’ के साथ में बिस्किट भी दिए गए। जिन बर्तनों में चाय रखकर वितरित की जा रही है, उन पर राहुल गांधी की तस्वीर लगाई गई थी और चाय का नाम राहुल गांधी चाय रखा गया था।

गौरतलब है गोरखपुर में बैंक रोड स्थित स्टेट बैंक की शाखा के सामने कतार लगाकर खड़े लोगों को चाय पिलाने के लिए टी स्टाल लगाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डक्टर सैयद जमाल की अगुआई में स्टाल लगाए गए।

केजरीवाल ने सबूत के साथ नरेंद्र मोदी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप:- देखें विडियो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा के आपात सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया ।

विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…

 

 

दरअसल केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के आपात सत्र के दौरान कहा कि आदित्य बिरला ग्रुप के एक्‍जीक्‍यूटिव प्र‍ेसिडेंट के पास से बराबद 2012 के मैसेज से पता चला कि उसने गुजरात सीएम को पैसे दिए थे। केजरीवाल ने कहा, ‘आदित्य बिरला ग्रुप पर अक्टूबर 2013 में छापा पड़ा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सभी कागजात ले लिए थे। ग्रुप के एक्‍जीक्‍यूटिव प्र‍ेसिडेंट शुभेंन्दु अमिताभ के लेपटॉप, ब्लैकबेरी को भी लिया गया था। उसमें एक एंट्री में लिखा था गुजरात सीएम 25 करोड़। गुजरात के सीएम के आगे 25 करोड़ और ब्रेकिट में 12 दिए और बाकी ? लिखा था। गुजरात सीएम कौन थे उस वक्त….नरेंद्र मोदी जी 2012 में। ‘

 

पीएम के फैसले को लेकर कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर, जिसमे सरकार से पूछा गया कई सवाल…

इलाहबाद:- नोटेबन्दी के बाद पैसे निकालने के लिए ATM पर भीड़ रुकने का नाम नहीं ले रहा वहीँ भाजपा इसको ऐतिहासिक कार्य बता रहा है।

  • ऐसे में शहर इलाहाबाद में कांग्रेस ने पीएम के फैसले को लेकर आलोचना की है और सवाल उठाया है कि क्या पीएम के इस फैसले से देश में भ्रष्टाचार रूक जाएगा..??

कांग्रेस कमिटी के महासचिव सुभाष चौक पर इरशाद उल्ला ने यह पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर लगाकर देश के प्रधानमंत्री से जवाब मांगा गया है। पोस्टर में पूछा गया है कि क्या कोई लाइन में मंत्री, अधिकारी और उद्योगपति खड़ा है। पोस्टर में कहा गया है कि आम आदमी पर सर्जिकल स्ट्राइक हुआ है और देश में आर्थिक आपातकाल की दहशत है

नोट बदलने को लेकर लाइन में खड़े लोंगो को वीरेंद्र सहवाग का सन्देश,पढ़ें क्या कहा..??

नई दिल्ली:- नोट बदलने को लेकर जो भीड़ लग रही उससे परेशान जनता जम कर विरोध कर रही है, इसपर सन्यास लेने के बाद अपने ट्वीट से सुर्खियों में बने रहने वाले वीरेंद्र सहवाग ने लाइन में खड़े रहने वालों को सलाह दी।

वीरेंद्र सहवाग ने टि्वटर पर लिखा है, ‘Shaheed Hanumanthappa waited 6days, 35ft under snow, in-45°C, in hope of being rescued. Surely, we can wait few hrs in line to rescue Our Nation. (यदि शहीद हनुमनथप्पा सियाचिन 35 फीट गहरे बर्फ में दबकर भी 6 दिन तक बचाय जाने का इंतजार कर सकते हैं, तो फिर क्या हम अपने देश को बचाने के लिए कुछ घंटे लाइन में नहीं लग सकते हैं?) 

बता दें कि सियाचिन ग्लैशियर में फरवरी माह में 1सैनिक हिमस्खलन से बर्फ में दब गए थे। इसके बाद 9 सैनिकों के शव निकाले गए थे वहीं हनुमनथप्पादिन तक 35 फीट गहरे बर्फ दबे रहने के बाद भी जिंदा बाहर निकले थे। हालांकि इसके बाद दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रिफरल हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया था।

LOC पर भारतीय सेना ने लिया बदला , पहली बार पाकिस्तान ने नुकसान होने की बात कबूली…पढ़िये क्या कहा ??

0

LOC:- करीब 150 से ज्यादा बार युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान अपने आदत से बाज नहीं आ रहा था, और लगातार हमला किये जा रहा था, आखिरकार भारतीय सेना अपने शहीद भाइयों का बदला लेते हुए 7 पाकिस्तानी सैनिकों काे मार गिराया। और  इस बात की पुष्टि खुद पाकिस्तानी सेना की मीडिंग विंग ने की है।

 

पाकिस्‍तान सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि रविवार रात भारतीय सेना ने एलओसी पर भींबर सेक्‍टर में युद्धविराम उल्‍लंघन किया है। इसमें पाकिस्तान के 7 सैनिकों की मौत हुई है।

images

  • पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद नफीज कारिया ने ट्वीट कर कहा, भिंबार सेक्टर में भारतीय सेना की लगातार फायरिंग की हम पुरजोर निंदा करते हैं, इसकी वजह से 7 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

आपको बता दें  की यह पहली बार है जब पाकिस्तान की ओर हुए नुकसान की पुष्टि की गई है। भिंबर वही इलाका है जहां पर भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। यह इलाका पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आता है।

कालेधन को छुपाने के लिए बात करते हुए पकड़े गए बाबा रामदेव, देखें वीडियो…

वायरल वीडियो:- जहाँ एक तरफ कालेधन और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार ने 500 व 1000 के नोट बंद करवा दिए। वहीँ अब बाबा रामदेव का एक विडियो वायरल हो रहा जिसमे कालेधन को छिपाने की बात कर रहें है।

दरअसल ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन अभी कालेधन को छिपाने का जो चारो तरफ शोर मचा हुआ है, इस वजह से ये वीडियो वायरल होने लगा।

 

देखें वीडियो..👉

ये विडियो एक कांफ्रेस के दौरान की है जिसमे बाबा रामदेव के सहयोगी कालेधन पकड़े जाने की बात करने लगे और आवाज माइक के द्वारा रिकॉर्ड हो रहा था, इस पर बाबा रामदेव धीरे शब्दों में बोलते हुए कह रहें है यहाँ क्यों बोल रहे हो कैमरा चालू है. देखिये विडियो।।

अब 24 नवम्बर तक चलेगा 500 व 1000 के नोट, जानिए कहाँ कहाँ चला सकतें हैं ये नोट…

नई दिल्ली:- ​कल देर रात भर चली बैठक के बाद पीएम मोदी ने ये फैसला किया कि 500 और 1000 के नोट अब 24 नवम्बर तक चलाये जा सकते।
पढ़िये कहा कहा चलाये जा सकतें है ये नोट…

-सरकारी अस्पतालों, पेट्रोल पंप, दूध बूथ, हाइवे टोल टैक्स जैसी जगहों पर 500 और 1000 के पुराने नोटों के इस्तेमाल की छूट को 24 नवंबर मध्यरात्रि रात तक बढ़ाया गया है। 

बैठक में किन किन बातों पर विचार किया गया..

  • पीएम ने बैंकों को कैश लिमिट बढ़ाकर 50 हजार रुपए करने की सलाह दी है। 
  • एटीएम में  500 औऱ 2000 के नए नोट पहुंचाने के लिए खास रणनीति बनाने को कहा है।
  • अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में माइक्रो एटीएम लगाने के लिए कहा गया है।
  • बैंकों और एटीएम के बाहर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए अलग लाइन बनाने के लिए कहा है। 

 इससे पहले रविवार शाम को वित्त मंत्री ने समीक्षा बैठक कर नोट बदलने की सीमा एक दिन में 2000 से बढ़ाकर 2500 और कैश निकालने की सीमा 4000 से 4500 कर दी थी।इसके अलावा बैक काउंटर से कैश निकालने की सीमा भी 20 हजार बढ़ाकर 24 हजार की गई है।

भाजपा के ही नेत्री कर रही नोट बंदी पर सरकार का विरोध…

​जहाँ एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोट बंदी को लेकर सारे जनता से सिर्फ 50 दिन का समय मांग रहें है। लेकिन नोट बंदी को लेकर उनके ही पार्टी एक नेत्री ने सरकार इस फैसले से उल्टा बयान दे रही।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी की एक वरिष्ठ नेत्री ने रविवार को कहा कि बिना तैयारी के ही सरकार ने यह घोषणा कर दी है और सरकार के इस फैसले ने आवाम को भिखारी बना दिया है। 

केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांता चावला ने बयान जारी कर कहा, ‘देश में काले धन के प्रवाह को बंद करने के लिए केंद्र सरकार ने एक हजार और पांच सौ रूपये के नोटों को रद्द कर एक अच्छा काम किया है लेकिन देश की मौजूदा हालात देख कर ऐसा लगता है कि सरकार अभी इस निर्णय के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थी। सरकार ने बिना तैयारी के ही इस आशय की घोषणा कर दी है । मुझे लगता है कि सरकार को पहले बैंकों में पर्याप्त नोटो की आपूर्ति करानी चाहिए थी और उसके बाद मौजूदा नोटों का प्रचलन समाप्त किया जाता।’

भाजपा की इस मुखर नेता ने कहा, ‘जिन लोगों का पैसा बैंकों में जमा है उन्हें उनके आवश्यकता अनुसार धन मिलने की व्यवस्था बैंकों में होनी चाहिए थी । एक दिन में चार हजार के निर्णय ने आवाम को भिखारी बना दिया है क्योंकि उन्हें रोज कतार में खड़ा होना पड़ता है। बैंकों में और अधिक संख्या में काउंटर होने चाहिए । पर्याप्त संख्या में नोट, खास कर छोटे नोट होने चाहिए ताकि कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े । इसके अलावा प्रति दिन दी जाने वाली राशि भी कम से कम दस हजार होनी चाहिए।