दिग्विजय का दिग्गज बयान कैसे बने राष्ट्रभक्त…

नोटबंदी:- ​नोट बंदी के कारण विपक्ष के तरफ से विरोध का दौर लगातार जारी है, इन्ही क्रम में मोदी सरकार और भाजपा नेताओं  पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया।

दिग्विजय सिंह ने कहा भाजपा नेताओं की मंडली और ‘मोदी भक्त’ प्रधानमंत्री का विरोध करने वाले लोगों को राष्ट्रविरोधी करार देने पर तुले हैं।


उन्होंने नोटेबंदी को लेकर कहा ‘मोदी सरकार ने कालाधन रखने वाले महज पांच प्रतिशत लोगों के खिलाफ नोट बंदी का जो वज्र अस्त्र चलाया, उससे देश के 95 प्रतिशत आम लोगों को परेशानी हो रही है। यह फैसला मोदी सरकार की असफलता दर्शाता है।’

उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री का विरोध करता है, तो भाजपा नेताओं की टीम और मोदी भक्त उसे राष्ट्रविरोधी करार देने पर तुल जातें हैं। इसके लिए या तो प्रधानमंत्री की तारीफ़ करिये ताकि आप राष्ट्रभक्त कहलाये नहीं तो अगर आप उनका विरोध करेंगे तो आप राष्ट्रद्रोही बन जायेंगे।

सपा के मंत्री ने पीएम मोदी की तुलना महाभारत के युधिष्टिर से की…

बस्ती:- नोटबंदी को लेकर सरकार पर लगातार विरोध और तीखा हमले का दौर जारी है। सरकार पर हमला बोलने के क्रम में विरोधी दल के नेता अपनी सीमायें भी भूल रहे हैं। 
दरअसल यूपी सरकार में आबकारी मंत्री रामकरन आर्या ने भाषा की सारी सीमाओं को तोड़ते हुए पीएम मोदी की तुलना युधिष्ठर से की और उन्हें बेबस बताया। 

  • गौरतलब है कि प्रदेश के आबकारी मंत्री रामकरन आर्या सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के खासे करीबी माने जाते हैं। मंत्री रामकरन ने कहा कि पीएम मोदी का नोटबंदी अभियान एक तुगलकी नीति है जिससे देश की जनता परेशान हो रही है और बड़े पूंजीपति अपने कालेधन को पहले ही सफेद कर चुके हैं। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना महाभारत के युधिष्ठिर से करते हुए उसे महाभारत से जोड़ा। 

संविधान दिवस के मौके पर विपक्षियों पर बरसे मोदी…

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी में संविधान दिवस के मौके पर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए विपक्षियों पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि कालाधन रखने वालों को व्यवस्थित करने का मौका नहीं मिला इसलिए वे परेशान हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोगों की आलोचना है कि सरकार ने पूरी तैयारी नहीं की जबकि उन लोगों को अगर तैयारी करने के 72 घंटे भी मिल जाते तो वह कहते, “वाह..वा… मोदी जैसा कोई नहीं।”

 

modisanvidhan

गौरतलब है की प्रधानमंत्री ने संविधान दिवस के मौके पर नोटबंदी के बाद डिजिटल करंसी की ओर आगे बढ़ने की अपील की। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर संविधान के डिजिटल संस्करण का विमोचन किया

 

इसके अलावा नोटबंदी के फैसले की चर्चा करते हुए कहा कि देश को डिजिटल करंसी की ओर रुख करना चाहिए। समाज क्रांति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि जब भी संविधान की बात होती है तो बाबा साहेब अंबेडकर का नाम जरूर याद आता है।

 

 

पीएम मोदी को शादी का कार्ड देने पहुँचे युवराज से हुई बड़ी गलती…

0

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के जाने माने विस्फ़ोटक बल्लेबाज और विश्व चैंपियन टीम का दो बार हिस्सा रहे क्रिकेटर युवराज सिंह अपनी मां शबनम सिंह के साथ कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में मिले और उन्हें अपनी शादी के लिए आमंत्रित किया। लेकिन इस दौरान उनसे एक बड़ी गलती हो गई।

दरअसल युवराज के वेडिंग कार्ड पर पीएम मोदी के नाम के स्पैलिंग गलत थे। जब युवराज अपनी मां के साथ पीएम मोदी को इनवाइट करने पहुंचे तो पूरी मीडिया की नजरें उनपर थी। इसी दौरान कैमरे में कार्ड का कवर पेज भी कैद हो गया जिसमें पीएम मोदी का नाम गलत छपा हुआ था।

गौरतलब है की युवराज अभिनेत्री हैजल कीच के साथ 30 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी के बंधन में बंधेंगे। इसके बाद दोनों गोवा में दो दिसंबर को एक बार फिर शादी करेंगे। दिल्ली में भव्य स्तर पर पांच और सात दिसंबर को संगीत और रिसेप्शन की तैयारियां की गई हैं।

प्रधानमंत्री के फैसलों पर वेंकैया नायडू का बड़ा बयान, पढ़िये क्या कहा..??

नई दिल्ली:- विपक्ष के तरफ से लगातार किये जा रहे विरोध के बीच केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने बुधवार को एक बार फिर साफ कर दिया है कि सरकार अपने फैसले को वापस लेने के मूड में नहीं है।

नायडू ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि “फैसलों को वापस लेना प्रधानमंत्री मोदी के खून में नहीं है। 


उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के पुराने नोटों पर लगाई गई पाबंदी को देश में मौजूद काले धन के खिलाफ सख्त कदम करार दिया। ” नायडू ने बताया “प्रधानमंत्री की देश को जल्द ही जेएएम (जनधन,आधार और मोबाइल) से जोड़ने की योजना है, जिससे पैसों को निजी तौर पर देने की जरूरत नहीं होगी।

वह देश को कैशलैस इकॉनमी की तरफ ले जाना चाहते हैं। वहीं नायडू ने संसद न चलने देने पर विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि हमारी सरकार संसद में हर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है।

बड़ी खबर:- सिद्धू थाम सकतें है कांग्रेस का हाथ…

पंजाब:-  कई दिनों से पार्टी में चल रही उतार चढ़ाव के बाद अब अटकलें तेज़ हो गई हैं कि पूर्व राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं

दरअसल कांग्रेस का कहना है कि सिद्धू उनके संपर्क में हैं और एक-दो दिन में पार्टी में शामिल हो सकते हैं। विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और बलवंत सिंह बैंस के आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने के बाद आवाम-ए-पंजाब मौर्चे में सिर्फ नवजोत सिंह सिद्धू और परगट सिंह बचे हैं।

ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया कांग्रेस में शामिल होने को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की पार्टी नेताओं से शुरुआती बातचीत हो चुकी है।

    गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफ़ा के बाद खाली होने वाली अमृतसर लोकसभा सीट से पार्टी उन्हें उम्मीदवार बना सकती है।

    Modi keynote app है फ़र्जी, जाने कैसे..??

    समाचारUP:- ​कई दिनों से दावा किया जा रहा था कि 2000 का जो नोट है उसमें मोदी कीनोट एप है। इस नोट में पीएम मोदी की वीडियो प्ले होता है। 2000 के नोट को स्केन करने के साथ ही मोदी का भाषण शुरू हो जाता है। जिसमें वह नोटबंदी के फैसले पर भाषण देते हुए दिखते हैं। 

    • 500 और 2000 रुपए के नए नोट असली हैं या नकली, इस बात का पता भी मोदी कीनोट एप के जरिए लगाया जा सकता है।

    लेकिन असिलियत कुछ और है दरअसल गूगल प्ले स्टोर पर मोदी कीनोट डालने पर लिखा आता है कि ‘Use Modi Keynote app and watch Modi speech. Note: This app is just for fun. Not intended to check whether fake or original note’ यानि यह एप केवल मनोरंजने के लिए नाकि नकली नोट की पहचान के लिए। 

    गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद से ही नए नोट को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैल रही है। कभी 2000 के नए नोट में नैनोचिप लगी होने का तो कभी नए नोटों के असली या नकली होने की पहचान करने के लिए एप जारी होने की खबरें आईं। इन्हीं में से ये एप ‘मोदी कीनेट’। 

    कांग्रेस ने किया युवाओं के लिये बड़ा ऐलान, जियो भी हो जायेगा फेल…

    पंजाब:- ​अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में चुनाव का दशा व् दिशा देखते हुए पंजाब कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा एलान किया है। 
    कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की सत्ता में आने पर वह पंजाब के पचास लाख नौजवानों को स्मार्ट फोन देंगे। सत्ता में आने पर वह इन सभी को स्मार्ट फोन मुफ्त देंगे। इसमें एक साल के लिए कॉलिंग और डाटा भी मुफ्त होगा। 

    • उन्होंने कहा कि पहले साल तीस लाख युवाओं को फोन मिलेंगे, उसके बाद हर साल दस-दस लाख युवाओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। सरकार बनने के सौ दिन के अंदर फोन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 

    कैप्टन ने कहा कि इस पर तीन सौ से चार सौ करोड़ रुपये प्रति वर्ष खर्च आएगा, जोकि बजट के .प्रतिशत से भी कम है। बजट में ही इसका प्रावधान किया जाएगा। फोन लेने के लिए युवाओं को कैप्टन समार्ट कनेक्ट डॉट कॉम पर तीस नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

    इस मौके पर ही कई युवाओं ने रजिस्ट्रेशन भी करवाया।

     

    1. लाभार्थी के लिए पंजाब का मूल निवासी होना जरूरी है,
    2.  दसवीं पास होना चाहिए,
    3. परिवार की सालाना आय छह लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।  
    4. रजिस्ट्रेशन के आधार पर स्मार्ट फोन देने की प्राथमिकता तय की जाएगी। 

    टल सकता था रेलवे हादसा, अगर मान ली जाती इस व्यक्ति की बात…

    कानपुर:- ​तड़के सुबह दिल दहला देने वाली खबर आयी, जब इंदौर पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 100 से ज्यादा की मौत और 200 से ज्यादा घायल हो गये।

    लेकिन ये हादसा टल सकता था अगर रेलवे अफसर इस व्यक्ति की बात को गंभीरता से लिए होते ।

    दरअसल, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ में रहने वाले प्रकाश शर्मा ने भी इस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हुए एस-2 कोच में इंदौर से उज्जैन तक सफर किया था.

    • प्रकाश बताते हैं कि उन्हें आवाज सुनकर थोड़ा अजीब सा महसूस हुआ. उन्होंने एस-2 कोच में हीं मौजूद रेलवे के कुछ अधिकारियों और टीसी को इस बारे में बताया भी था. रेलवे के अफसरों ने इसे सामान्य बताकर टाल दिया था.
    • प्रकाश ने बताया कि, इंदौर से ट्रेन रवाना होने के करीब डेढ़ घंटे बाद वह उज्जैन स्टेशन पर उतर गए थे. रविवार सुबह उन्हें हादसे की सूचना मिली तो लगा कि उनकी आशंका सच साबित हो गई.

    हालांकि, इंदौर-पटना ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. रेलवे पूरे हादसे की अपने स्तर पर जांच करेगा, जिसके बाद हादसे की असल वजह का पता चल सकेगा.

    भारतीय रिज़र्व बैंक ने सोनम गुप्ता के आशिक़ों को दिया बड़ा झटका…

    RBI:- ​आज कल सोनम गुप्ता के बेवफ़ा होने की चर्चा हर एक नोट पर हो रहा है। 10 का नोट 500 का नोट और अब 2000 के नोट पर भी नाम लिख कर बेवफ़ाई को बयाँ करने वाले अब थोड़ा सतर्क हो जाये।

    • दरअसल भारतीय रिवर्ज बैंक ने सभी बैंकों को सर्कुलर जारी किया इसमें लिखे हुए नए नोटों को न लेने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। 

    उल्लेखनीय है कि अब बैंकों में नोट गिनने की नई मशीनें आ रही हैं। अगर आप नए नोट पर कुछ भी लिखते हैं तो उस नोट की कोई वैल्यू नहीं होगी। अर्थात नए लिखे हुए नोट बैंक नहीं लेगा। 

    ये मशीनें उन नोटों को स्वीकार ही नहीं करेगी, जिन नोटों के ऊपर कुछ लिखा होगा। हालांकिसूबे में अभी तक 2000 रुपये का नोट बाजार में आया है, लेकिन निर्देशों में 500 और 2000 रुपये के नए नोटों का जिक्र किया गया है। इसमें न लिखने की सख्त लोगों को भी हिदायत दी गई है।

    लगभग सभी बैंकों के कर्मचारी लोगों को नए नोट देने से पहले जागरूक कर रहे हैं कि नए नोट पर कुछ भी न लिखें। लिखने से नोट बर्बाद भी हो सकता है, क्योंकि नए नोटों को गिनने वाली मशीनें इस स्वीकार नहीं करेंगी।