पढ़िये दस ऐसे बड़ी बिन्दुयें जिसे बोलते बोलते मोदी भावुक हो गये…

गोवा:- काले धन पर अंकुश लगाने के मकसद से 500 और 1000 रुपये के नोट बैन करने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार इस मुद्दे पर लोगों के सामने अपनी बात रखी।

 

goacms

बड़ी बिन्दुयें जिसे बोलते बोलते मोदी भावुक भी हो गये …

  • प्रधानमंत्री ने कहा भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए मेरे दिमाग में कई परियोजनाएं हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए मेरे साथ 50 दिनों तक सहयोग करें.
  • इस देश में जिनको राजनीति करनी है करें, मैने कैसे-कैसे तागतों से लड़ाई ली है, मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे, मुझ बर्बाद करके रहेंगे। लेकिन मैं पीछे नहीं हटने वाला, मैने बहुत बड़ा रिस्क लिया है।
  • पीएम ने कहा कि मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ हूं, मैंने देश के लिए घर, परिवार सब छोड़ दिया। मैंने अपना सबकुछ देश के नाम कर दिया है। यह कहते-कहते पीएम का गला भर आया और वो कुछ देर के लिए रूक गए।
  • घर परिवार सब कुछ छोड़ो देश के लिए मोदी अगर 50 दिन में देश की आर्थिक हालात नहीं बदल पाया तो देश की जनता जहा कहेगी वहा आ जाऊँगा अगर मेरा फैसला देश हित में न हुआ तो रोड पे भी आजाऊंगा जो सजा दे
  • चुनाव कराने में तीन महीने लग जाते हैं। दिन रात मेहनत करते हैं तब जाकर हमारे देश का चुनाव संपन्न होता है। मैंने सिर्फ देश से 50 दिन मांगे हैं.
  • मेरे देशवासी दुनिया आगे बढ़ रही है.. आप मुझे मौका दीजिए। आपने जैसा हिंदुस्तान चाहा है.. मैं वैसा हिंदुस्तान आपको दूंगा।
  • मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग सोचते हैं कि 30 दिसंबर के बाद कोई कार्रवाई नहीं होगी। तो आज में ऐलान करना चाहूंगा कि ये स्कीम पूरी होने के बाद कोई दूसरा आपको ठिकाने लगाने के लिए नहीं आएगा इसकी गारंटी मैं नहीं लेता। मैं इस बात को स्पष्ट मानता हूं कि बिना हिसाब के अगर कुछ भी आया हाथ, तो उसका देश जब से आजाद हुआ, उसका हिसाब चेक करने वाला हूं।’
  • आपने कहा था कालेधन पर कार्रवाई करो, मैंने किया। आपको भी पता था कि इस काम में थोड़ी दिक्कत होगी, पहले की सरकारें इसे टाल रहीं थी पर मैंने किया। कालेधन पर हमने देशों से समझौता किया। अब विदेश पैसा जाते ही तुरंत पता चलेगा।
  • मैंने सोशल मीडिया में देखा कि रिटायर्ड बैंक के कर्मचारी बैंक गए और काम करने के लिए आगे आए। मैं उनका भी अभिनंदन करता हूं। मैं उन नौजवानों का भी अभिनंदन करता हूं, जो लोगों की देखभाल कर रहे हैं, अपने खर्चे पर। इस योजना की सफलता मोदी की घोषणा से नहीं, ऐसे लोगों से ही चलता है।
  • इस दौरान पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’पिछली सरकारों ने काला धन की अनदेखी की, मैंने क्या कोई चीज छिपायी ? हमने भ्रष्टाचार की समस्या को खत्म करने के लिए ईमानदार नागरिकों की मदद की खातिर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.”

गौरतलब है की  पीएम मोदी गोवा के पणजी में एक डेवलपमेंट के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस दौरान उन्होंने कालेधन को लेकर और सख्ती की बात कही।

goa-

बीजेपी वालों ने पहले ही अपने माल को ठ‌िकाने लगा द‌िया है:- केजरीवाल

नई दिल्ली :- 500 और 1000 रुपए की नोटबंदी को लेकर विपक्ष सरकार पर जम कर आलोचना और विरोध कर रहा, इसी कड़ी में कल द‌िल्ली के सीएम अरव‌िंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी और पीएम मोदी पर करारा हमला बोला।

 
इसकी शुरुआत में उन्होंने बीजेपी पर सीधा ‌न‌िशाना साधते हुए आरोप लगाया क‌ि बीजेपी वालों ने पहले ही अपने माल को ठ‌िकाने लगा द‌िया है।

  • केजरीवाल ने ये आरोप लगाया क‌ि बीजेपीवालों को पहले ही नोटबंदी के बारे में पता था और इसल‌िए तो उन्होंने ट्व‌िटर पर 6 तारीख को ही 2000 के नोट की तस्वीर द‌िखा दी थी। उन्होंने ये बात कहते हुए ट्व‌िटर पर डाली गई बीजेपी नेता की तस्वीर भी द‌िखाई।

kejriwal
उन्होंने कहा क‌ि नोटबंदी के पीछे एक बड़ा घोटाला है। पिछले 2 दिनों से देश में भ्रष्टाचार कम करने के नाम पर असल में एक बहुत बड़े घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे दावा क‌िया क‌ि सरकार ने ऐलान से पहले अपने दोस्तों का रुपया ठिकाने लगवा दिया। अब आम जनता को तंग किया जा रहा है।

नोट बंदी को लेकर सिंधिया ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पढ़िये क्या कहा.??

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 व 1000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

दरअसल लखनऊ में एबीपी न्यूज़ के हिन्दुस्तान शिखर समागम में  पहुचें  सिंधिया ने कहा कि 10 प्रतिशत लोगों के काले धन के चक्कर में 90 पर्सेंट जनता को परेशान किया जा रहा है। मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा,’ काला धन हम भी लाना चाहते हैं, लेकिन 10 प्रतिशत लोगों की वजह से जनता परेशान है।’

  •  इसलिए हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए। लेकिन कुछ लोगों की कथनी और करनी में अंतर है। केंद्र सरकार ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उसका क्या हुआ। कितने युवाओं को रोजगार मिला।’

    इसको अलावा उन्होंने  एक न्यूज चैनल पर बैन के मामले का जिक्र करते हुए ज्योतिरादित्य ने कहा, ‘आज हर जगह हमले हो रहे हैं। मीडिया पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। देश की आवाज को कोई बंद नहीं कर सकता।’

    नोटबंदी के खिलाफ़ सीपीएम, कांग्रेस, एसपी, बीएसपी के साथ काम करेंगी ममता…

    कोलकाता:- 500 व 1000 के नोट बंद करने को लेकर दिन प्रति दिन विपक्ष केंद्र सरकार पर जम कर आलोचना हो रहा है।

    इसी सिलसिले में एक बार फिर पश्चिम  बंगाल की CM ममता बनर्जी ने पुराने बड़े नोटों को बाजार से वापस लिए जाने के फैसले पर शनिवार को एकबार फिर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए इसे सर्जिकल अराजकता करार दिया।

    और इसके अलावा ममता ने यह भी कहा कि सीपीएम के साथ भले ही उनकी पार्टी के वैचारिक मतभेद हों, लेकिन वह नोटबंदी के खिलाफ इसके साथ काम करने को भी तैयार हैं। उनकी धुर-विरोधी पार्टी के साथ काम करने इच्छा जताए जाने के उनके इस फैसले को आश्चर्य के साथ देखा जा रहा है।

    ममता ने कहा, ‘सीपीआई(एम) के साथ भले ही हमारे वैचारिक मतभेद हों, लेकिन हम देश को बचाने के लिए सीपीएम, कांग्रेस, एसपी, बीएसपी के लिए साथ काम करने को तैयार हैं।’

    उन्होंने सरकार के फैसले को तानाशाही करार देते हुए कहा कि जनता-विरोधी, गरीब-विरोधी इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। यह जनता के साथ धोखा है, मध्यरात्रि को अचानक से यह फैसला लिया गया, सत्ताधारी पार्टी के कुछ लोग इसे जानते थे।’

    ममता ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘लोगों की कठिनाइयों को जानने आज मैंने कई बैंकों का दौरा किया। बिना किसी योजना के तहत इसकी घोषणा खतरनाक है। बैंकों में 100 के नोट नहीं उपलब्ध है, इस फैसले को वापस लिया जाना चाहिए । 2 लाख से ज्यादा एटीएम बंद हैं जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।’

    जानिये नमक का दाम बढ़ना अफ़वाह है या सच..??

    यूपी:- दो दिन से नोटों  बदलने के लिए मची अफरातफरी के बीच अब नमक के लि मारामारी मच गयी है। मारामारी इस कदर मची  की लोंग रातों रात बोरी बोरी भरकर नमक खरीदने लगे।

    • दरअसल कल दोपहर बाद से कई जगहों से यह अफवाहें सुनने को मिलीं कि नमक 200 से 400 रूपये किलों हो गया है। हालांकि इस जानकारी की कहीं से कोई पुष्टि नहीं हो पायी। अफवाह के खौफ से लोगों ने तेजी से नमक खरीदना शुरू कर दिया।


     कई लोग यह कहते दिख रहे हैं कि राजस्थान के जयपुर से नमक 400 रूपये किलो होने की खबर मिली है। जबकि यूपीयूकेलाइव की पड़ताल में मामला पूरी तरह झूठा पाया गया। यपुर में नमक महंगा होने का कोई मामला नहीं है।

    अब तीन दिन तक और चलेगा 500 व 1000 के नोट…

    नई दिल्ली:- ​500 और 1000 के नोट बंद होंने से मची अफरा तफ़री में अब तीन दिन तक और राहत की साँस ले सकतें हैं।

    दअरसल नोट बदलने को लेकर लोगों के अंदर जो घबराहट उसे ब केंद्र सरकार ने थोड़ी राहत दी है। शुक्रवार शाम को केंद्र सरकार ने फैसला किया कि 500-1000 के नोट तीन दिन और चलेंगे। ये नोट अस्पताल और पेट्रोल पंप, रेल टिकट काउंटर और एयर टिकट काउंटर पर चलेंगे। 


    गौरतलब है कि अस्पताल और पेट्रोल पंपों पर पुराने 500 और 1000 के नोट चलने की तारीख 11 नवंबर तय की गई थी, अब यब तारीख बढ़ाकर 14 नंवबर कर दी गई है।

    4000 रूपये बदलवाने राहुल गांधी भी लगे लाइन में…

    नई दिल्ली:- ​50और 1000 के नोट बदलने के लिये गरीब जनता में हो रही परेशानी को लेकर राहुल गांधी भी लंबी लाइन में लगकर अपने नोट बदलने आये

    रअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अपने चार हजार रुपए बदलने दिल्ली के संसद मार्ग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच पहुंचे। वहां पर मौजूद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया और मोदी को समझ में नहीं आएगा कि आम लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है। 

    • राहुल ने कहा, ’15-2लोगों के लिए सरकार नहीं चलनी चाहिए। सरकार आमजन के लिए चलनी चाहिए। परेशानी आमजन को हो रही है। ये घंटों तक खड़े हैं। उन्होंने यहां अपने 4000 रुपए के पुराने नोट बदलने आया हूं। यहां पर लगी लंबी लाइन को अंदर कर दिया गया। मैं लाइन में खड़ा होना चाहता हूं। ना मीडिया को और ना ही पीएम मोदी को समझ में आएगा कि लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है। मेरे लोगों को दर्द हो रहा है। मैं उनके दर्द के लिए यहां लाइन में खड़ा हूं।’

    नोट बदलने के लिए बैंक जाने से पहले ये जानकारियां जरुर रखें, ताकि आपको परेशानी न हो…

    जानकारियां:- आज से 500 और 1000 के नोट बदलने के लिए सब  बैंक में  जाना शुरू कर दियें है, ऐसे में आप अगर नोट बदलने जा रहें है तो ये कुछ जरुरी जानकरियां जरुर रखें ताकि आपको कोई परेशानी न हों...

    मनी

    1. बैंकों से एक दिन में सिर्फ 10000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे।

    2. बैंकों में आप पैसे जमा भी कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं।

    3. ढाई लाख रुपये तक जमा करने पर कोई टैक्स नहीं देना होगा

    4. 10 लाख से ज्यादा पैसा अकाउंट में जमा करने पर 200 फीसदी जुर्माना लगेगा। ऐसा सिर्फ अघोषित रकम पर ही लागू होगा।

    5. अगर बैंक में आपका KYC नहीं है तो आप सिर्फ 50000 रुपये ही जमा कर पाएंगे।

    11_07_2016-11nar24-c-2

    6. घबराने या जल्दबाजी की जरूरत नहीं है, ज्यादातर बैंक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे।

    7. एक सप्ताह में ग्राहक सिर्फ 20000 रुपये ही निकाल पाएंगे।

    8. एटीएम शुक्रवार से खुलेंगे। इसमें भी आप एक दिन में 2000 रुपये ही निकाल पाएंगे। अगले कुछ दिनों में इस लिमिट को बढ़ाकर 4000 किया जाएगा।

    9. सभी बैंक शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे। ऐसे में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।

    10. बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने एक पहचान पत्र (वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट) साथ लिया है।

    अखिलेश यादव ने 500 और 1000 के नोट बंद होने से होने वाली परेशानी पर केंद्र सरकार को दिया बेहतरीन सुझाव…

    लखनऊ:- 500 और 1000 के नोट बंद हो चुके है और इसको लेकर गरीब, किसान, या जो अभी अकाउंट नहीं खुलावयें हैं उनको इससे बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है , ऐसे में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को एक बहुत ही सार्थक सुझाव दिया है जो करना बेहद जरुरी है ।

    मनी

    दरअसल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह गावों में विशेष शिविर लगाकर नोट बदलने की व्यवस्था करे, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

    • उन्होंने कहा की  केंद्र सरकार को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि इन नोटों के बंद होने से गांवों के निवासियों, गरीबों व किसानों को कोई असुविधा न हो उन्होंने कहा है कि आम नागरिकों और व्यापारियों को नोटों के बदलाव में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अखिलेश ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखाओं की संख्या कम होने के कारण केन्द्र सरकार को इन इलाकों में विशेष शिविर लगाकर पुराने नोटों को बदलने की व्यवस्था करनी चाहिए।

     

     

    भारत में 500 और 1000 के नोट बन्द होने के बाद जानिये पाकिस्तान मिडिया ने क्या दी प्रतिक्रिया…

    मंगलावार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस मुद्दे पर लगातार चर्चा हो रही है।

    ऐसे में नोट बंद होने से पाकिस्तानी मीडिया का प्रतिक्रिया देखने लायक था।

    पाकिस्तान के प्रमुख न्यूज चैनल जियो टीवी और प्रमुख समाचार पत्र द डॉन ने लिखा कि, भ्रष्टाचार से निपटने के लिए भारत सरकार ने 500-1000 के नोटों को बाजार से बाहर किया।

    • वहीं पाकिस्तान के अन्य समाचार पत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 500 और 100के नोट बंद किए जाने के बाद एटीएम मशीनों में सूखा पड़ गई है। मोदी द्वारा काले धन पर नाटकीय बम गिराया गया है।

    इसके अलावा ब्रिटेन की न्यूजपोर्टल डेली मेल ने लिखा कि, मोदी ने काले धन पर गिराया बम, अरबों की अवैध और नकली मुद्र बनी कचरा।

    वहीं हफ्फपोस्ट ने पीएम मोदी के इस कदम पर कई खबरों को अपनी बेबसाइट पर प्रमुखता से छापा है।