पुलिस भर्ती के लिये यहाँ पर निकली है भर्ती, जल्दी अप्लाई करें…

भर्ती:- अगर आप पुलिस की भर्ती में दिलचस्पी रखते है और वैकेंसी का इंतज़ार कर रहें है तो आपके लिए झारखंड ने सैप में विभिन्न पदों प्रनुबंध के आधार पर 609 वैकेंसी निकली है।
उम्मीदवार अपने दस्तावेजों के साथ सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
वैकेंसी डिटेलः

हवलदार (सामान्य): 34 पद

सामान्य सिपाही: 548 पद

चालक सिपाही: 6 पद

रसोईया: 21 पद

एज लिमिटः 35 से 55 वर्ष

कैसे करें अप्लाईः

उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए 8 और 22 दिसंबर, 2016 को सुबह 10.30 बजे ‘मुख्यालय, झारखंड सशस्त्र पुलिस- 01, डोरंडा, रांची’ पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मुख्यालय के पते पर संपर्क करें। 

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने एक बार फिर अरुण जेटली पर लगाया आरोप…

 

SAMACHARUP:-

अपने बेबाक बयान से जाने जाने वाले भाजपा नेता और राज्‍य सभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने एक बार फिर अरुण जेटली को देश में नोटबंदी के चलते बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइनों के लिए जिम्‍मेदार ठहराया है।

 

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के लिए जो तैयारियां होनी चाहिए थी वह वित्‍त मंत्रालय की ओर से नहीं की गई। नोटबंदी से लोगों को परेशानी हुई है। इसके लिए जेटली जिम्‍मेदार है। हालांकि उन्‍होंने साफ किया कि इससे 2019 के लोकसभा चुनावों पर असर नहीं होगा। 

subramanian-swamy

  • गौरतलब है की एबीपी न्‍यूज के शिखर सम्‍मेलन कार्यक्रम में स्वामी ने अरुण जेटली के साथ साथ विपक्षियों पर भी जम कर निशाना साधा। वहीँ राहुल गांधी के टि्वटर अकाउंट के हैक होने पर स्‍वामी ने कहा कि उनके (राहुल) के एक पुराने कर्मचारी ने नौकरी से निकाले जाने का बदला लिया है। उन्‍होंने कहा कि उस कर्मचारी के पास टि्वटर हैंडल का पासवर्ड था। भाजपा नेता ने इनकम टैक्‍स को हटाने की मांग एक बार फिर से दोहराते हुए कहा कि इससे लोगों को लाभ मिलेगा। राम मंदिर मुद्दे पर उन्‍होंने कहा कि इलाहाबाद कोर्ट में फैसला हमारे पक्ष में आया है। 4 जनवरी को अगली सुनवाई होगी। राम जन्‍मभूमि राम मंदिर से जुड़ी है।

 

रीता बहुगुणा ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप…

मथुरा:- कुछ समय पहले तक कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी जो कांग्रेस की तारीफों के पुल बाँधा करती थी, वही आज कांग्रेस पर जम कर आरोपी लगा रहीं है।
भाजपा का दामन थाम चुकीं जोशी का कहना है कि लगातार नकारात्मक राजनीति की वजह से ही कांग्रेस डूब रही है। जोशी को लगता है कि अभी कांग्रेस का ग्राफ और गिरना है।

उन्होंने कांग्रेस का विरोध करते हुए कहा शीला दीक्षित को जनता ने अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को संगठन का अनुभव नहीं है। वह अपने ग्लैमर से खुद जीत सकते हैं, लेकिन कांग्रेस को वोट नहीं दिला सकते। इस विधानसभा चुनाव में पार्टी आठ-दस सीटों पर सिमटकर रह जाएगी।

गौरतलब है कि गुरुवार को मथुरा से लखनऊ लौटते वक्त डॉ.रीता बहुगुणा कांग्रेस के पूर्व विधायक श्याम मिश्रा के आवास पर कुछ समय के लिए रुकीं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले से आम जनता को बेशक परेशानी हो रही हो, लेकिन जनता ने इस फैसले को स्वीकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशीनगर में हुई रैली में जुटी दो लाख लोगों की भीड़ इसका प्रमाण है। निकाय चुनावों में भाजपा को जीत मिलना साफ इशारा है। 

अगर आपने आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आपको हो सकती है ये बड़ी परेशानी.??

नई दिल्ली:- अगर आप अभी भी आधार कार्ड नहीं बनवाएं है तो आपके लिए बड़ी परेशानी हो सकती है।

  • दरअसल IOC ने निर्देश जारी किया है कि 1 दिसंबर से पहले जितने आधार कार्ड गैस एजेंसी से लिंक है उन्हें सब्सिडी दी जाएगी लेकिन अगर दिसम्बर से पहले तक बिना आधार कार्ड के चल रहे गैस कनेक्शन पर दी जा रही सब्सिडी बंद कर दी जाएगी। 

गौरतलब है कि अगर आपने अपना आधार कार्ड रसोई गैस एजेंसी लिंक नहीं कराया है तो आज से आपको इस पर मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी। इसलिए अगर आपने अपना आधार लिंक नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द करवा लें वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

आइओसी का कहना है कि आप 1 दिसंबर के बाद सब्सिडी में कोई फायदा नहीं उठा सकते हैं लेकिन अपने गैंस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तिथी 31 दिसंबर रखी गई है। अगर आप इस तयसीमा के अंदर अपने आधार कार्ड को लिंक करा देते हैं तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं वरना आप हमेशा के लिए इसके फायदे से वंचित रह जाएंगे। 

राहुल गाँधी का ट्विटर अकाउंट हैक, कांग्रेस ने डिजिटल सुरक्षा पर उठाये सवाल…

SAMACHARUP:-  रात करीब पौने नौ बजे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट हैक कर लिया गया। अकाउंट को हैक करने के बाद उनके हैंडल से उनके और उनके परिवार के बारे में अपशब्द लिखे गए है।

  • उनके अकाउंट से किए गए ट्वीट्स में लिखा गया है, ‘मेरा परिवार देश को पिछले 60 साल से लूट रहा है। मैं भी आम लोगों को लूटना पसंद करता हूं।’ इसके अलावा उनके और उनके परिवार के लिए कई अपशब्द और गाली कहे गए हैं।

hack

लगातार सात ट्वीट के बाद  Legion नाम के हैकर ग्रुप ने इसकी जिम्‍मेदारी ली है। हालांकि, करीब 10 मिनट बाद राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए अपशब्द वाले ट्वीट्स को हटा दिया गया। कुल सात ट्वीट्स किए गए थे।  हैक करने वाले समूह ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में ‘कांग्रेस के हथकंडों का पूरा खुलासा किया जाएगा।’ यह भी लिखा गया कि यह ‘भ्रष्‍टाचार के युग का अंत है।’ राहुल गांधी के कार्यालय ने पुष्टि की है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक किया गया है। इस संबंध में साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

 

हैकिंग के बाद कांग्रेस ने सभी भारतीयों की डिजिटल सुरक्षा पर सवाल उठाए और कहा कि यह देश में मौजूद फासीवादी संस्कृति की असुरक्षा को दिखाता है। सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ऐट द रेट ऑफ ऑफिसऑफआरजी की हैकिंग हम सब के ईद गिर्द डिजिटल सुरक्षा की कमी को साबित करता है। हरेक डिजिटल सूचना तक पहुंचा जा सकता है, तोड़ा मरोड़ा जा सकता है।

जब अचानक गायब हो गया ताजमहल, देखें वीडियो…

आगरा:- आगरा में कल आधी रात अचानक ताजमहल गायब हो गया, जिसे देखने के लिए कइयों की भीड़ जुट गयी।

दरअसल आगरा में इस ठंड का पहला कोहरा पड़ा। आधी रात के बाद कोहरे के चलते विजिबिलिटी लगभग शून्य रही। सुबह 6 बजे सैलानियों के लिए खुल जाने वाले ताज को पर्यटकों का काफी देर इंतजार करना पड़ा। सैलानी आए भी तो टुकड़ों में। कोहरे की सफेदी में संगमरमरी सफेदी दब गई।

ये रहा वीडियो:-👉

 

दूर से पहली नजर वाला ताज का दीदार करने की जगह पर्यटकों को ताजमहल की भव्यता देखने उसके नजदीक जाना पड़ा। कई सैलानियों ने अपना कार्यक्रम धूप निकलने तक के लिए स्थगित कर दिया। वहीं, कुछ सैलानी इस मौसम का भी मजा लेते नजर आए।

कोहरे के बीच विदेशी सैलानियों की संख्या और दिनों की तुलना में कम नजर आ रही है। 

नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर राबड़ी देवी ने दिया आपत्तिजनक बयान…

बिहार:- ​नरेंद्र मोदी और नितीश कुमार के बीच नोट बंदी को लेकर एकजुट समर्थन और बढ़ती नजदीकियो को लेकर आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी  और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विवादस्पद बयान दे दिया।

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए मंगलवार को राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार को मोदी जी गोदी में उठा ले जाएं और बहन से अपनी शादी करा दें।  राबड़ी ने जिस लहजे में यह कहा है ससे उनकी खीझ साफ दिख रही थी।

  • राबड़ी के इस बयान के बाद आशंका जताई जा रही है कि बिहार के महागठबंधन की मुश्किलें और बढ़ा सकती हैं। राबड़ी देवी आज विधानमंडल की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची थीं और राजद नेता और कार्यकर्ताओं के साथ नोटबंदी का विरोध कर रही थीं। 

    हालांकि बाद में राबड़ी देवी ने कहा कि सुशील मोदी के इस् प्रस्ताव पर नीतीश कुमार ही विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम ने चुनाव से पहले गरीब के खाते में 1लाख लाने की घोषणा की थी, कहां गया वो पैसा। उन्होंने कहा कि कहावत है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, तो यहां वहीं हो रहा है, चोर कोतवाल को ही डांट रहा है। 

    गुजरात में भाजपा की एकतरफा जीत, कांग्रेस चारो खाने हुई चित…

    गुजरात:- ​महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में भी भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की है। दो नगर पालिकाओं के चुनावों में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। 

    केंद्र और राज्‍य में सत्‍ताधारी पार्टी को वापी नगरपालिका चुनाव में 44 में से 41 सीटें मिली हैं वहीं सूरत के कनकपुर- कनसाड़ नगरपालिका में 28 में से 27 सीटों पर विजय मिली। विपक्षी दल कांग्रेस को वापी में तीन और कनकपुर-कनसाड़ में एक सीट से संतोष करना पड़ा। वहीं जिला पंचायत, तालुका पंचायत और नगरपालिका उपचुनावों में भाजपा ने 23 और कांग्रेस ने आठ सीटें फतेह की। भाजपा के लिए लगातार दूसरे राज्‍य से स्‍थानीय चुनाव में जीत की खबर है। इससे पहले 28 नवंबर को महाराष्‍ट्र के स्‍थानीय निकायों के चुनावों में भी उसे बड़ी कामयाबी मिली थी।

    गौरतलब है कि  गुजरात 20 साल से भाजपा का गढ़ बना हुआ है। अगले साल यहां पर विधानसभा चुनाव होने हैं।

    राजबब्बर ने नोटबंदी के कदम को दिया आतंकी करार…

    लखनऊ:- नोट बंदी को लेकर आज चल रहा भारत बंद विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए नोटबंदी के कदम को आतंकी हरकत करार दिया है। 

     

    अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि रातोंरात नोटबंदी का फैसला करके प्रधानमंत्री ने लोगों का मजाक उड़ाया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में लिया। नतीजा हर दिन नए नए नियम बनाने पड़ रहे हैं, जिसका खामियाजा किसानों, मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है। किसान को भैंस खरीदनी हैबीज लेना है, लेकिन उसके हाथ में पैसा नहीं है।

    • गौरतलब है कि नानपारा के सआदत इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा में सांसद राजबब्बर ने नोटबंदी को गैर कानूनी करार देते हुए कहा कि नोटों पर गवर्नर हस्ताक्षर करता है और केंद्र सरकार की ओर से उन रुपयों को अदा करने का वचन देता है। 

    उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी से किसान, मजदूर, गरीब, नौजवान हर वर्ग परेशान है। रुपये के अभाव में पिता अपनी बेटी और भाई अपनी बहन के हाथ पीले न कर पाने के चलते मौत को गले लगा रहे हैं। नोटबंदी से न जाने कितने बच्चे अनाथ हो गए हैं, जबकि कितनी मांगों का सिंदूर उजड़ गया है।

    भारत बंद का समर्थन के लिए मायावती ने किया बड़ा खुलासा…

    लखनऊ:- ​28 तारीख भारत बंदी को लेकर मायावती ने बात साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कालेधन पर सरकार की कार्रवाई का विरोध नहीं कर रही हैं, बल्कि वह उस कार्रवाई का विरोध कर रही हैं जिसके कारण देश की जनता को तकलीफों के दौर से गुजरना पड़ा है.


    मायावती ने कहा कि बिना तैयारी की नोटबन्दी के कारण देश की जनता को भारी तकलीफ से गुजरना पड़ा है.



    गौरतलब है कि मायावती प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का जवाब दे रही थीं जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार नोटबन्दी कर कालाधन और भ्रष्टाचार बन्द करना चाहती है तो वहीं विपक्ष भारत बन्द करने की कोशिश कर रहा है.