अगर आप भी करते हैं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन तो पढ़िये आप के लिए कहाँ कहाँ है छूट..??

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन:- नोटबंद के बाद से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से ही सारा काम धाम किया जा रहा है ऐसे में केंद्र सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वाले लोगों के लिए कई छूटों की घोषणा की है। 

इन जगहों पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस पर छूट का ऐलान-

  • डिजिटल ट्रांजेक्शन से पेट्रोल और डीजल खरीदने वालों लोगों को 0.75 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा।
  • टोल की ऑनलाइन पेमेंट करने पर भी 10 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा।
  • रेलवे में अन्य सुविधाओं के लिए डिजिटल पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
  • ऑनलाइन रेलवे टिकट खरीदने पर 10 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी मिलेगा ।
  • उपनगरीय रेलवे नेटवर्क में डिजिटल मोड से मासिक कार्ड बनवाने वाले लोगों को 0.5 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा। मुंबई से होगी पहली शुरुआत।
  • एक जनवरी 2017 से डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए रेलवे टिकट खरीदने वालों को मिलेगा डिसकाउंट।
  • नाबार्ड के माध्यम से ग्रामीण और सहकारी बैंकों में किसानों को जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड है उन्हे रूपे किसान कार्ड दिया जाएगा।
  • 4 करोड़ 32 लाख किसानों को रूपे किसान कार्ड देगी सरकार।
  • 2000 तक के डिजिटल पेमेंट पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगेगा।ग्रामीण क्षेत्रों में 10,000 की आबादी में 2 POS मशीन दी जाएंगी। इसके लिए पहले 1 लाख गांवों का चयन करने का ऐलान।

नोटबंदी से हुयी मौत पर मृतकों के परिजनों के लिए अखिलेश यादव ने किया बड़ा एलान…

अलीगढ़:- ​8 तारीख़ को नोट बंदी का एक महीना होने जा रहा जिससे अब तक लगभग 88 मौतें हो चुकी है। ऐसे में यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। 

  • उन्होंने घोषणा किया है कि नोटबंदी के बाद कतार में लगे जिन लोगों की मौत हो गई। उनमें आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के परिवारीजनों को यूपी सरकार दो-दो लाख रुपये मुआवजा देगी। यह राशि ‘मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष’ से प्रदान की जाएगी।

    गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने अलीगढ़ की रज़िया पत्नी अकबर हुसैन के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजन को 0लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।



    इस घटना को दुःखद ताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को अपनी ही धनराशि को प्राप्त करने के लिए इस प्रकार बैंकों एवं एटीएम की लाइन में लगकर पैसा निकालने का प्रयास करना और उस पर भी सफल न हो पाना परेशान करने वाला है।

    जानिये कौन बनेगा अम्मा के 114 करोड़ की संपत्ति का वारिस..?

    0

    ​अप्रैल 2015 में जयललिता (अम्मा) ने अपनी प्रॉपर्टी का ऐलान किया था और उसकी कीमत 114 करोड़ रुपए बताई गई थी। सोमवार की शाम को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता (अम्मा) का  निधन हो गया। 
    ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि इनकी संपत्ति का वारिस कौन होगा..??

    • दरअसल अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, बीते 25 साल से नंबर 81, वेदा नीलयम, पोज गार्डन ही जयललिता का स्थायी पता था। 24 हजार स्क्वायर फीट में फैले इस बंगले की कीमत  90 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। 

    ऐसे में वेद निलयम में जयललिता की उत्तराधिकारी शशिकला नटराजन जो सकतीं हैं या उनकी भांजी जीपा जया कुमार या फिर उनके भाई दीपक। इसमें सुधाकरण का नाम भी सामने आ रहा है। इसकी भी आशंका जताई जा रही है कि एमजी रामचंद्रन की ही तरह उनकी भी संपत्ति पर कानूनी लड़ाई न शुरू हो जाए।

    गौरतलब है कि पोज गार्डेन की प्रॉपर्टी जयललिता और उनकी मां संध्या ने साल 1967 में खरीदी थी। उस समय इसकी कीमत 1.32 लाख रुपए बताई गई। 

    जानिये अम्मा ने ऐसा क्या किया है कि तमिलनाडु के लोंग मरने तक के लिए तैयार हैं…

    तमिलनाडु:- ​तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का लगातार दूसरी बार दिल का दौरा पड़ने से उनके समर्थक समेत पूरा तमिलनाडु सदमे है कोई रो रहा है तो कोई उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है। ये सभी दृश्य ये बताते हैं कि तमिलनाडु की जनता के बीच जयललिता (अम्मा) कितनी लोकप्रिय हैं। जयललिता की उनके समर्थकों के बीच ‘भगवान-जैसी’ हैसियत है। 

    आपको भी आश्चर्य होगा की किसी के इतने चाहने वाले कैसे हो सकतें है, तो आइये आपको बतातें है कि आखिर अम्मा के इतना चाहने वाले कैसें है.??

    दरअसल जयललिता (अम्मा) ने कई ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरु की हैं जिसकी वजह से लोगों को उनसे भावनात्मक लगाव है. 

    • अम्मा सॉल्ट: 2014 में शुरू की गयी इस योजना के तहत लोगों को 14 रुपये प्रति किलो की दर से नमक उपलब्ध कराया गया, जबकि बाजार में नमक की कीमत 25 रुपये किलो थी.
    • अम्मा मिनरल वाटर: राज्य के सभी प्रमुख शहरों में रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर 10 रुपये में बोतल बंद पानी मिलती है.
    • अम्मा लेपटॉप:  यह लगभग 26 हजार रुपये का लैपटॉप राज्य के 11 लाख बच्चों को लैपटॉप बांटने की योजना है.
    • अम्मा फार्मेसी: सभी प्रमुख अस्पतालों में अम्मा फार्मेसी हैं, जहां सस्ते दर पर दवाइयां मिलती हैं.
    • अम्मा बेबीकिट: नवजात बच्चों की जरूरत के कई सामान होते हैं जो मुफ्त में दिये जाते हैं. 
    • अम्मा कैंटीन: राज्य के सभी शहरों में सस्ते दर पर खाना और नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए अम्मा कैंटीन खुली हैं.
    • अम्मा सीमेंट: इस योजना के तहत गरीब लोगों को सस्ते दर पर अपना मकान बनाने के लिए अम्मा सीमेंट दी जाती है. 
    • अम्मा मोबाइल: राज्य के सभी सहायता समूहों को मुफ्त में अम्मा स्मार्ट फोन दिये गये हैं.
    • अम्मा मिक्सर: गरीब औरतों को अम्मा मिक्सर मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है.
    • अम्मा सिनेमा: सस्ती दरों पर फिल्म दिखाने के लिए राज्य में अम्मा थियेटर के लिए सात स्थानों का चयन किया गया है.
    • इतना ही नहीं, अम्‍मा मैरिज हॉल्‍स, अम्मा टीवी, अम्मा कॉल सेंटर, बीज, चश्मा, लड़कों को स्कूल बैग, लड़कियों को साइकिल, किताबें, स्कूली पोशाक मुफ्त में बांटे जाते हैं.

    आज जयललिता (अम्मा) अपने जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहीं है ऐसे में तमिलनाडु के साथ-साथ पूरा भारत उनके लिए जल्द ठीक होने की भगवान से दुआ कर रहा है।

    कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पूछा सवाल, क्या सरताज अजीज को बिरयानी खिलाने के लिए बुलाया.??

    अमृतसर:- पाकिस्तान के लिए केंद्र सरकार ने रुख साफ कर दिया था कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं होगा। लेकिन वहीँ दूसरी तरफ हार्ट एशिया सम्मेलन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री को न्योता दिया गया।

    • इसपर कांग्रेस पार्टी और वामदलों ने निशाना साधा है। पार्टी ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या सरताज अजीज को सरकार ने बिरयानी खाने के लिये अमृतसर बुलाया था। पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार जब कह चुकी है कि आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं चलेगी तो क्यों पाकिस्तान के विदेश मंत्री को न्योता दिया गया है।

    कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा,बुनियादी सवाल यह है कि आखिर सरताज अजीज अमृतसर में क्या कर रहे हैं। अगर यह सरकार पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर अलग थलग करना चाहती है। साथ ही बातचीत और आतंकवाद के साथ साथ नहीं चलने की भी बात करती है तो बातचीत नहीं होनी चाहिए। तो क्या फिर अजीज को अमृतसर में बिरयानी खाने के लिए बुलाया गया है।’

    गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज अमृतसर में 6वें हार्ट एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने आये हुए हैं।

    मायावती ने उठाया अब तक का सबसे बड़ा मुद्दा, बीजेपी सदमे में…

    लखनऊ:- बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने भाजपा पर तंज कसते हुए एक ऐसा मुद्दा उठाया है, जिसे अब तक किसी भी पार्टी ने नहीं उठाया था।

    • दरअसल मायावती ने अब लोकपाल का बड़ा मुद्दा उठाकर बीजेपी को घेरने की पुरजोर कोशिश की हैं. यह मुद्दा बीजेपी की सरकार बनने के बाद ठंडे बस्ते में बंद हो गया था. इसलिए अचानक ही यूपी विधानसभा चुनाव से पहले लोकपाल का बड़ा मुद्दा उठाकर बसपा मुखिया ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला हैं.

        मायावती ने इस मामले में कहा, “बीजेपी पूंजीपतियों, धन्नासेठों की सरकार है, कालेधन से लड़ने की बात केवल छलावा है. बीजेपी सरकार ने ढाई साल में अबतक लोकपाल की नियुक्ति नहीं की. गुजरात सीएम रहते मोदी ने लोकायुक्त संस्था को नकारा था. जबकि बीएसपी ने अपने शासनकाल ने लोकायुक्त को मजबूत किया था.लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने यहीं बाते कहीं थी. ढाई साल बाद भी बीजेपी ने कोई काम नहीं किया. बीजेपी ने जनता से किए वादे पूरे नही किए. जनता के साथ पीएम मोदी ने विश्वासघात किया है.

        तो ये विडियो देखकर पीएम मोदी ने कहा भिखारी के पास भी है स्वाइपिंग मशीन, देखें विडियो…

        मुरादाबाद:- शनिवार को मुरादाबाद में बीजेपी की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबन्दी को लेकर कहा कि लोगों को नोटबंदी के दौर में डिजिटल ट्रांजक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए।

        प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान एक सोशल मीडिया पर वायरल विडियो का जिक्र किया और कहा कि भिखारी के पास भी स्वाइपिंग मशीन है।

        देखिये ये है वो वीडियो :-


        हालाँकि प्रधानमंत्री ने इस विडियो की सत्यता का दावा नही किया। ये वीडियो यूट्यूब पर काफी पुराना है और अब वायरल हो रहा है।

        सचिन को किडनैप करना चाहतें हैं ब्रिटेन के पूर्व पीएम…

        0

        क्रिकेट:- इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है और उसका अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इसपर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सचिन को किडनैप करने की बात कर दी।

        दअरसल डेविड कैमरन ने शनिवार को कहा कि उनका देश भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर का अपहरण करने की सोच सकता है। कैमरन ने कहा कि उनका देश सचिन को किडनैप कर उन्हें ब्रिटिश क्रिकेट टीम को प्रशिक्षित करने का काम सौंपना चाहेगा। 

        गौरतलब है कि हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोलते हुए कैमरन ने यह बात कही। भारत और ब्रिटेन के बीत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह इसे आधुनिक दौर में भी जारी रखते हुए नौकरियों और निवेश के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। 

        अखिलेश ने किया रास्ता साफ़ हो सकता है कांग्रेस के साथ गठबंधन…

        दिल्ली:- कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बिच गठबंधन को लेकर सुगबुगाहट कई दिनों से चल रहा है। कभी हाँ और कभी ना के बीच एक बार फिर से गठबंधन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।

        दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को खुलकर कांग्रेस के साथ गठबंधन की वकालत की। उन्होंने कहा कि अगर दोनों पार्टियां अगला विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ती हैं तो 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की जा सकेगी। हालांकि, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी अपने दम पर राज्य की सत्ता में वापसी करने में सक्षम है।

        गौरतलब है कि दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में अखिलेश ने यह टिप्पणी की। 

        उन्होंने कहा कि सपा अपने दम पर राज्य में बहुमत हासिल करेगी, लेकिन अगर उनके साथ कांग्रेस आती है तो गठबंधन राज्य की 404 सीटों में से 300 पर जीत हासिल कर सकता है। साथ ही अखिलेश ने यह भी कहा कि किसने प्रशांत किशोर की नेताजी से मुलाकात करवाई। इसे जानने में उनकी भी रुचि है।

        गुजरात से सामने आया कालेधन का अबतक का सबसे बड़ा खुलासा…

        0

        गुजरात:-  कालेधन के खिलाफ 8 नवम्बर को पीएम मोदी ने नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला लिया लेकिन अब उनके गृहराज्य गुजरात से ही देश की अब तक की सबसे बड़ी बेहिसाबी आमदनी का खुलासा हुआ है।

        दरअसल गुजरात के प्रॉपर्टी डीलर महेश शाह ने सरकार की इनकम डिक्लेरेशन स्कीम के तहत 13,860 करोड़ रुपए कैश होने की घोषणा की है। बेहद सामान्य घर में रहने वाले शाह को वीडीआईएस योजना के तहत इस रकम पर चार किश्तों में 45 प्रतिशत टैक्स भरना था। 30 नवम्बर से पहले शाह को इसकी पहली किश्त का 25 प्रतिशत यानी 1560 करोड़ रुपये जमा करना था लेकिन आखिरी तारीख तक उसने ऐसा नहीं किया और अब वो फरार बताया जा रहा है।

        images-1

        गौरतलब है की स्वैच्छिक घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत घोषित 65,000 करोड़ रुपए में से 20 प्रतिशत सिर्फ शाह ने दिया था। पिछले 2-3 सालों में वह टैक्स के रूप में दो से तीन लाख रुपए देते थे। महेश शाह गुजरात में 4-BHK अमार्टमेंट में रहते हैं। वह काम पर ऑटोरिक्शा से जाने के लिए भी मशहूर हैं।