असहिष्णुता की बात करने वाले आमिर खान ने नोटबंदी पर दिया ऐसा बयान…

मुम्बई:- देश में असहिष्णुता की बात करने वाले अभिनेता आमिर खान का नोटबंदी पर बयान आया और उन्होंने इसका समर्थन भी किया।

आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने नोटबंदी करके देशहित में बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा है कि इस कदम से देश में काले धन पर रोक लगेगी। आमिर  ने देशवासियों से अपील की है कि पीएम मोदी की इस मुहिम में लोग उनका साथ दें। उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि आम आदमी को इससे थोड़ी परेशानी हो रही है। यह जानकर मुझे दुख भी हो रहा है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छा कदम उठाया है और हम सभी को उनका समर्थन करना चाहिए।”

  • गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम मुंबई में संवाददाताओं से आमिर खान ने कहा, “नोटबंदी से मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। मेरे पास काला धन नहीं है। मैं टैक्स जमा करता हूं। ”

आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म दंगल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में 23 दिसंबर को रिलीज होनेवाली है। ऐसे समय में इनका बयान आना लाजिमी था।

RSS से जुड़े संगठनों ने दिया भाजपा को चुनौती, अगर कैश की किल्लत ख़त्म नहीं हुई तो…

नई दिल्ली:- ​नोटबंदी से हो रही परेशानियों का सब्र अब भाजपा समर्थकों का इस कदर टूटता चला जा रहा की राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े कुछ संगठनों ने सरकार को सीधे तौर पर चेतावनी दे दी है।
दरअसल RSS और बीजेपी से जुड़े कई लोकल लेवल के संगठनों ने कहा कि या तो नोट की कमी की परेशनी को जल्द से जल्द खत्म कर लिया जाए वर्ना यूपी चुनाव की तारीख को आगे करवा दिया जाए।

उन्होंने कहा नोटबंदी की वजह से अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान होना तय हैं। इन लोगों ने पार्टी नेतृत्व को बताया है कि मध्यम वर्ग के लोग शुरुआत में तो नोटबंदी के फैसले से खुश थे लेकिन फिर जब नोटबंदी के ऐलान के एक महीने बाद भी कैश की किल्लत दूर नहीं हुई तो लोगों का गुस्सा और निराशा सामने आने लगी। पहले जो लोग फैसले के समर्थन में थे उनमें से ज्यादातर अब तक एटीएम और बैंक के बाहर लगी लंबी लाइनों को देखकर परेशान हैं।

  • गौरतलब है कि RSS और BJP के कुछ नेताओं ने बुधवार को लखनऊ में एक मीटिंग की थी। उसमें विश्व हिंदू परिषद, एबीवीपी के साथ बाकी संगठनों ने भी एक रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें इन बातों का जिक्र था। 

हालांकि नोटबंदी से काला धन छिपाकर बैठें लोंगों की पोल खुल रही है उससे लोगों के सामने केंद्र सरकार की अच्छी इमेज बन रही है। लोग मान रहे हैं कि सरकार ईमानदारी के काम कर रही है।’

गोवा में केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गाँधी, बोले नोटबंदी का मतलब गरीबों का पैसा खींचों…

गोवा:- सुबह किसानों के प्रतिनिधिमंडल की मांगों को लेकर पीएम मोदी से मिले राहुल तो वहीँ उसके बाद शाम को गोवा में मोदी पर हमला बोलते हुए फेंकू तक कह दी।
दरअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को झूठा और फेंकू तक कह दिया। 

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले ढाई साल में एक फीसदी लोगों को देश का 50 फीसदी धन दिलवा दिया। वही लोग मोदी जी के साथ जहाज से घूमने जाते हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश से भ्रष्टाचार मिटाना चाहती है। नोटबंदी कैश इकॉनमी पर हमला है। सदन में मुझे एक महीने तक मोदी जी ने नहीं बोलने दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी नए-नए मार्केटिंग स्कीम निकालते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक ऑन ब्लैक मनी। लोगों को बताते हैं कि आप का पैसा कागज हो गया और फिर कॉन्सर्ट में जाकर हसते हैं। ये फायर बांबिंग है। मजदूर के घर में आपने आग लगा दी। पूना में आटो इंडस्ट्री जला दी। पंजाब मे साइकिल इंडस्ट्री जला दी। बैंगलोर में कैश से एक महिला फूल खरीदती थी और अपना पेट पालती थी। आज वो भीख मांगती है। ये आपने किया है

इसके बाद उन्होंने कहा कि नोटबंदी का मुख्य उद्देश्य था गरीबों का पैसा खींचो और अमीरों का पैसा सींचो। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी आप मोदी जी को समझे नहीं हैं। वे सुपर प्लानर हैं।

चाणक्य नीति के साथ मोदी ने गिनाये विपक्ष के दस साल का इतिहास..

संसद:- नोटबंदी के एक महीने से ऊपर बीत जाने के बाद पहली बार संसदीय दल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण के दौरान सांसदो को चाणक्य नीति का पाठ पढ़ाया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पिछले दस साल का इतिहास भी बता दिए।

  • उन्होंने नामी संपत्ति को लेकर पीएम मोदी ने चाणक्य नीति के 15 वें अध्याय के छठे दोहे का जिक्र किया।

 “करी अनीति धन जोरेऊ, दसे वर्ष ठहराए।

ग्यारवे के लागते, जड़ऊ मूलते जाए।।”

  • हिंदी में इसका मतलब पाप से कमाया हुआ पैसा 10 साल तक रह सकता है। 11वें वर्ष लगते ही वह मूलधन के साथ नष्ट हो जाता है। 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले की सरकार  संप्रग के समय घोटाले होते थे और विपक्ष इसका विरोध करता था। लेकिन अभी की सरकार राजग ने कालाधन को समाप्त करने का मिशन आगे बढ़ाया है और विपक्ष इसका विरोध कर रहा है।  

इसके अलावा मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार के पक्षधर के रूप में पेश करते हुए कहा कि उसने 1988 में बेनामी सम्पत्ति संबंधी कानून बनाया लेकिन इसके नियमों एवं नियमन को अधिसूचित नहीं किया ताकि इसे प्रभावी बनाया जा सकता। प्रधानमंत्री ने कहा,  हमारे लिए देशहित सवोर्परि है और यह पार्टी हित से उपर है। कांग्रेस के लिए पार्टी का हित देश के हित से उपर है।  

किसानों के मुद्दों पर पीएम मोदी की बोलती बंद की राहुल गाँधी ने…

नई दिल्ली:- ​शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की मांगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. 

नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद राहुल गांधी ने मिडिया से बात करते हुए बताया हमने किसानों से जुड़ी समस्याओं जैसे कर्ज, आत्महत्या, न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात प्रधानमंत्री के सामने रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने हमें इस मामले पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है

राहुल ने कहा कि मोदी ने माना है कि किसानों की हालत गंभीर है, लेकिन उन्होंने कर्जा माफ करने की बात पर कुछ नहीं कहा सिर्फ सुना। सिर्फ आश्वासन देकर मुकर गये।

गौरतलब है कि राहुल गांधी के साथ राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद और उपनेता आनंद शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. 

यूपी चुनाव में भाजपा के लिये वरदान साबित होगा नोटबंदी…

​मेरठ:- आने वाले 2017 यूपी के विधानसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी नोटबंदी से पार्टी के लिए वरदान साबित होगा, ये कहना है भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह का।

दरअसल  स्वाति सिंह पार्टी महिला सम्मेलन में मेरठ पहुंची। बागपत बाइपास पर हुए इस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले की जमकर तारीफ की। उसके बाद सपा और बसपा पर जम कर निशाना साधा।

  • स्वाति सिंह ने सबसे पहले मंच से मायावती पर निशाना साधा और कहा कि मायावती ने जो भी काला धन इकट्ठा किया था। उसको मोदी जी ने भस्म कर दिया है। 

साथ ही स्वाति सिंह ने अपने पति दयाशंकर और मायावती के विवाद के बाद बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा दयाशंकर सिंह की बेटी से अभद्रता के किये जाने की बात करते हुए कहा कि बसपा कार्यकर्ताओं को अभी तक अपनी गलती का एहसास नहीं है, ये ही कारण है कि मुझे राजनिति मे आना पड़ा और उनका कहना है कि मैं मायावती को दिखाना चाहती हूं कि जनता किसके साथ है। एक आम मां के साथ या फिर मायावती के साथ हैं।

वाराणसी में मोदी के आने से पहले पीके ने बनाया ये रणनीति, होगा कांग्रेस को फायदा…

​वाराणसी:- नोटबंदी को लेकर हो रही परेशानियों को देखते हुये 22 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहें है।

लेकिन इससे ठीक दो दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम के संसदीय क्षेत्र से सटे जनपद जौनपुर में कार्यकर्ताओं और पूर्वांचल की जनता को नोटबंदी का सच बताने पहुंच रहे हैं। ऐसे में राहुल की रैली को लेकर जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह है वहीं आम जनता भी बेसब्री से राहुल का इंतजार कर रही है। खासतौर पर राहुल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधने के बाद लोगों में काफी उत्साह है। वैसे माना जा रहा है कि राहुल का यह दौरा पीके की रणनीति का हिस्सा है।

गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले के बाद पूरा देश  एक-एक रुपये के लिए लाइन में लगा है। नोटबंदी के 37 दिन बाद भी लोगों को घर खर्च के लिए पैसे नहीं मिल रहे, किसानों को खेती किसानी के लिए पैसे नहीं मिल रहे। बुनकरों का हाल बद से बदतर है। बाजार में मंदी छा गई है। ऐसे में ये दौरा कितना मायने रखता है ये देखना पड़ेगा

Facebook भी नहीं सहन कर पा रहा मोदी विरोधी ख़बरें…

​अब ऑनलाइन ख़बरों के दुनिया के लिए भी सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, क्या मोदी विरोधी ख़बरें फेसबुक नहीं चलायेगा..??

दअरसल फेसबुक पर भाजपा के विरोध में अगर कोई वेबसाइट खबर डाल रहा तो फेसबुक उसको ब्लॉक कर दे रहा।

वाकया यूँ हुआ की www.samacharup.com , www.outlookhindi.com और www.thestatepost.com पर दो ऐसे खबर चलाये गये जिसमे भाजपा के खिलाफ़ था। दरअसल खबर में एक तरफ गोरखपुर में करोङो के बाइक्स चुनाव प्रचार के लिए खरीदें गए है, और दूसरा बाबा रामदेव का पतंजलि के पांच सैंपल फेल हो गए।

  • यह दोनों खबर काफी कम समय में ज्यादा लोग ने पढ़ भी लिया था और शेयर भी  किया जा रहा था, फिर अचानक जिस फेसबुक पेज से शेयर किया जा रहा वहां से उस खबर को हटा दिया। हालाँकि फेसबुक डायरेक्ट ये काम नहीं कर सकता इसको करने के लिए फेसबुक पर कई लोग मिलकर शिकायत किये होंगे ।

अब सवाल ये उठता है क्या सरकार की आलोचना भी अब नहीं की जा सकती ? क्या अब सिर्फ सरकार के पक्ष में खबर चलेगा.? 

बड़ी बड़ी बातें करने वाले बाबा रामदेव का सच आया सबके सामने..

बड़ी खबर:- बाबा रामदेव अक्सर पतंजलि को लेकर बड़ा बड़ा बयान देते फिरते है, की उनका प्रोडक्ट बिलकुल साफ सुथरा है इसमें कही से भी कोई शिकायत नहीं मिलेगा।

  • लेकिन अब उनका झूठ सबके सामने साफ साफ दिख रहा है, दअरसल हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ के उत्पादों की कराई गई सैंपलिंग फेल निकला और उसपर एडीएम कोर्ट ने 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

आपको बता दें कि दिव्य योग मंदिर से पतंजलि द्वारा उत्पादित बेसन, शहद, कच्ची घानी सरसों का तेल, जैम एवं नमक के सैंपल भरे थे। इन्हें जांच के लिए रुद्रपुर लैब में भेजा गया था। जहां रिपोर्ट में सभी पांचों उत्पाद मिस ब्रांडिंग और भ्रामक प्रचार में फेल पाए गए। 

  • गौरतलब है कि एडीएम वित्त ललित नारायन मिश्र की न्यायालय ने इस पर फैसला सुनाया। न्यायालय ने सरसों के तेल की मिस ब्रांडिंग पर ढाई लाख, नमक पर ढाई लाख, पाइन एप्पल जैम पर ढाई लाख, बेसन पर डेढ़ लाख और शहद पर दो लाख यानि कुल 11 लाख का जुर्माना लगाया है।

साथ ही आदेश दिया कि अदायगी न करने पर इसकी भूराजस्व की तरह वसूली की जाएगी। न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि इन उत्पादों को बनाने वाली कंपनी तीस दिन के भीतर इस मामले में खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण में अपील करने का अधिकार होगा।

इस बड़े नेता ने PM मोदी को कहा ‘निकम्मा’…

​नोटबंदी को एक महीने पुरे हो गए और अभी भी विरोध और केंद्र सरकार पर हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

विरोध के कड़ी में अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए ‘निकम्मा’ करार दिया। उन्होंने कहा कि देश में एक थीं अम्मा और दूसरा है निकम्मा। अम्मा के लिए पूरा देश रो रहा है। वहीं, निकम्मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू नोटबंदी के कारण सौ से अधिक लोग मर गए हैं।

  • रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नोटबंदी के कारण पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। लोग अपने रूपये निकालने के लिए भी परेशान है। अधिकांश एटीएम बंद रहते हैं। बैंक में लिंक फेल का बोर्ड लगा दिया जाता है।

रधुवंश ने प्रधानमंत्री पर सीधा आरोप लगाया कि उन्होंने काले धन वालों को पहले ही नोटबंदी के बारे में बता दिया था। इस कारण उन्होंने अपना काला धन ठिकाने लगा दिया।