केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर लगाया एक और बड़ा आरोप…

नई दिल्ली:- नोटबंदी को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बिच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया इस बार उन्होंने सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया के ऊपर हुए केस होने के बाद अपना बयान दिया।

 

गौरतलब है की अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा , “सीबीआई ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ 7 व मनीष सिसोदिया के खिलाफ 2 केस रजिस्टर किए हैं। मोदीजी, बिड़ला और सहारा से रिश्वत खाकर ईमानदारों पर केस करते हो? चोरी और सीनाज़ोरी।” दरअसल, सीबीआई ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी की नियुक्ति को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है।

नोट बंदी के बाद पहली बार इंटरव्यू दिए पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया…

नई दिल्ली:- नोट बंदी के बाद ऐसा पहला मौका है जब पीएम नरेंद्र मोदी ने किसी मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया है, अपने इंटरव्यू में उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा मुझे अपने विरोधियों पर तरस आता है, खासतौर से कांग्रेस नेतृत्‍व पर, उनकी बेचैनी साफ नजर आ रही है। एक तरफ, वह कहते हैं कि यह फैसला राजनैतिक लाभ के लिए लिया गया है, दूसरी तरफ वह कहते हैं कि लोगों को परेशानी हो रही है और वे बेहद नाखुश हैं। दोनों बातें एक साथ कैसे हो सकती हैं?

इसे भी पढ़ें:- यूपी चुनाव के लिए भाजपा का नया हथियार…

  • पीएम ने संसद न चल पाने को लेकर भी कहा सरकार ने संसद चलाने की भरपूर कोशिश की। मैं दोनों सदनों में बोलने का इच्‍छुक था। मगर वहां कांग्रेस द्वारा लगातार सदन में चर्चा की जगह कार्यवाही स्‍थगित करने की कोशिश की जा रही थी।

गौरतलब है की इंडिया टुडे को दिए इंटरव्‍यू में पीएम ने नोटबंदी पर अपनी राय रखी। उन्‍होंने इससे पैदा हुई चुनौतियों और उनके हलों पर भी बात की।

राहुल गाँधी के इन सवालों का जवाब नहीं दे रही मोदी सरकार…

नई दिल्ली:- ​नोटबंदी को आज 50 पचास दिन पूरे ही गये ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आज पाँच ऐसे सवाल सरकार से पूछे जिसका जवाब देने से केंद्र सरकार दूर भाग रही है।
ये पाँच सवाल जिसका जवाब नहीं दे रही मोदी सरकार:

  1. नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था का कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी देश को दी जाए।
  2. नोटबंदी के बाद बैंक और ATM की लाइन में लगे लोगों के मौत पर सरकार ने क्यों नहीं मुआवज़ा दिया।
  3. कालेधन मुद्दे पर अब तक सरकार ने क्यों नहीं कोई सख्त कदम उठाया। स्विस्बैंक के खाताधारकों की लिस्ट क्यों नहीं सार्वजनिक की गई।
  4. नोटबंदी से पहले बैंकों में 25 लाख से ज्यादा जमा करने वालों की लिस्ट सार्वजनिक करें।
  5. नोटबंदी से कितने लोग बेरोज़गार हुए सरकार बताए।

गौरतलब है कि आज राष्ट्रिय कांग्रेस का स्थापना दिवस था। इस खास मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी मुद्दे पर काफी आक्रामक दिखें।

यूपी चुनाव के लिये भाजपा ने खेला एक और बड़ा दांव, होगा फायदा…

यूपी चुनाव:- नोटबंदी के बाद से विपक्ष लगातार किसान को हो रही परेशानियों को दिखाते हुए भाजपा पर वार कर रही है। ऐसे में अब भाजपा किसानो के लिए अपना साफ़ छवि दिखाने के लिये उनके हित के लिए किसान महाभियान चलने जा रही है।

दरअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा के बाद अब यूपी में भारतीय जनता पार्टी किसान महाअभियान चलाने जा रही है। चुनाव से पहले इस अभियान के जरिए भातीय जनता पार्टी की कोशिश किसानों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की है। इस अभियान का पहला चरण चार जनवरी से तो दूसरा चरण 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। अभियान के पहले चरण में भाजपाई उत्तर प्रदेश के 34ग्रामीण व अर्धशहरी विधानसभा के चार हजार गांवों में जाएंगे और किसानों से अलाव पर संवाद करेंगे।

इससे पहले भाजपा ने महिला व युवा सम्मेलन, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन और परिवर्तन यात्रा कर लिया है और अब भाजपा की कोशिश किसानों तक पहुंच बनाने की है।
गौरतलब है कि इस महाअभियान में भाजपा के बड़े नेता व पदाधिकारियों के साथ ही किसान संगठन व किसान नेता शामिल होंगे। अलाव सभा के जरिए भाजपा की कोशिश नोटबंदी पर पार्टी के पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश होगा। 

नोटबंदी के कारण दूसरे देशों के उधारी चुकाने में हो रहा मुश्किल…

नोटबंदी के बाद से परेशानी घटने का नाम नहीं ले रहा, देश में तो समस्या हो ही रहा इसके अलावा अब दूसरे देश से लिया गया कर्ज भी लौटाने में मुश्किल खड़ी हो सकती है।

  • दरअसल अर्थव्यवस्था में आयी गिरावट भारत के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन सकती है। रूपये में आयी कमजोरी से भारत के लिए दूसरे देशों का कर्ज लौटाने में मुश्किल खड़ी हो सकती है। वित्त मंत्रालय के अनुसार भारत को इस वित्त वर्ष में अन्य देशों को 29 अरब डॉलर और अगले वित्त वर्ष में 19.8 अरब डॉलर की उधारी लौटानी है।

आपको बतादें की नोटबंदी के बाद से रुपये में गिरावट और अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप की जीत के बाद डॉलर की बढ़त ने इस कर्ज का आंकड़ा बड़ा कर दिया है। एक तरफ ट्रंप की जीत के बाद से रुपये में 1.8 फीसदी गिरावट आ चुकी है वहीँ ट्रंप की जीत और अमेरिका में ब्याज दर में बढ़ोतरी के बीच विदेशी निवेशकों ने पिछले तीन महीने में भारतीय बाजार से करीब 11 अरब डॉलर निकाले गए। जानकारों का मुताबिक हाल की घटनाओं से रुपया प्रभावित नहीं होता तो ईसीबी की दिक्कत नहीं होती क्योंकि भारत में विदेशी निवेश आ रहा था।

अनुमानों के कुल विदेशी कर्ज उद्योग जगत की कुल बिक्री (बैंक और वित्तीय कंपनियां छोड़कर) का करीब 25 फीसदी है जो लीमन संकट के दौर में 15 फीसदी था। इसकी तुलना में निर्यात या विदेशी राजस्व पिछले वित्त वर्ष में 21.1 फीसदी जितना था जो वित्त वर्ष 2015 के 20.1 फीसदी से ज्यादा है। इन आंकड़ों में बैंक तथा वित्तीय, तेल और गैस कंपनियां शामिल नहीं हैं।
साभार:- indiasamvad

लालू यादव का नोटबंदी पर वार, 50 दिन पूरे होने वाले है कौन सा चौराहा तैयार किया जाये..??

बिहार:- नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष लगातार निशाना साध रही। इसी कड़ी में अब एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मोदी के ऊपर हमला बोला है।

दरअसल लालू यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का बिहार से ज्यादा बुरा हाल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में होने वाला है। नोटबंदी को लेकर लालू ने नरेंद्र मोदी से पूछा कि 50 दिन के बाद किस चौराहे पर उनको सजा दी जानी चाहिए?

  • पटना में नोटबंदी के खिलाफ 2दिसंबर को आरजेडी के महाधरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए लालू ने कहा कि नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि 50 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी तब चौराहे पर जो सजा दी जाएगी वह कबूल करेंगे।

गौरतलब है कि मोदी ने 13 नवंबर को गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि 50 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी तो उन्हें जो भी सजा दी जाएगी, वह उसे स्वीकार करेंगे। आरजेडी नेता लालू यादव ने कहा कि अब प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि किस चौराहे पर उनको सजा दी जानी चाहिए?

राजस्थान में एक बार फिर मोदी सरकार पर भड़के राहुल गाँधी, पढ़ें इन दस पॉइंट में पूरा भाषण…

राजस्थान:- नोटबंदी को लेकर मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा कांगेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर लगातार विरोध कर करें है इन्ही सिलसिले में अब राजस्थान के बारां में आज (सोमवार) को एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कैशलेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वैसे ही किसानों, गरीबों का कैश जला दिया, अब देश के सारे गरीब ऐसे ही कैशलेस हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:- नोटबंदी को लेकर पूर्व पीएम का बयान 

 

पढ़िये पूरा भाषण राहुल ने और क्या कहा-

 

  1. आपने किसानों, गरीबों सबका कैश तो जला दिया, आपने सबको कैशलेस बना तो दिया है
  2. इनका लक्ष्य यही है कि गरीबों का पैसा खीचों, अमीरों को सींचो
  3. देश में हर रोज किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार किसानों की मांग पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती है
  4. पॉलिसी अच्छी थी, प्लानिंग खराब, राजनाथ सिंह जी आप मोदी जी को नहीं समझे
  5. मोदी जी आपके इस नोटबंदी के यज्ञ में हिन्दुस्तान और राजस्थान के किसान की बलि चढ़ाई है
  6. आपने जितना मेरा मजाक उड़ाना चाहते हैं करिए, लेकिन मेरे सवाल का जवाब दे दीजिए, क्योंकि ये मैं नहीं देशवासी पूछ रहे हैं
  7. हिंदुस्तान के चोर सबसे होशियार होते हैं और कंजूस भी होते हैं, ये एक प्रतिशत लोग अपना काला धन कैश में नहीं रखते हैं, रियल एस्टेट में रखते हैं, स्विस बैंक में रखते हैं
  8. संसद में राजनाथ सिंह खड़े होते हैं, कहते हैं पॉलिसी अच्छी थी प्लानिंग खराब, राजनाथ जी आप मोदी जी को नहीं समझे
  9. ये फैसला हिन्दुस्तान के गरीब, किसान, मजदूर और हमारी माताओं-बहनों के खिलाफ था
  10. सरकार किसानों से उनकी जमीन लूटना चाहती है, हम किसानों के हितों की रक्षा करना चाहते हैं

यूपी चुनाव के लिये भाजपा ने बनाया ये प्लान, इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी किया गया था इस्तेमाल…

चुनाव:- कुछ ही महीने बचे है अब यूपी विधानसभा चुनाव के लिये ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए हर एक पार्टी कुछ न कुछ तरीके अपना रहीं है वोट बटोरने के लिए। इसी सिलसिले में भाजपा अब ऐसा दांव खेलने जा रही है जिससे वोट बटोरने का काफी हद तक मदद मिल जायेगा दअरसल इस बार बीजेपी आईटी के सहारे आगामी यूपी विधानसभा फतह करने की तैयारी में है।

आपको बतादें की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के अवसर पर रविवार को बीजेपी ने पूरे प्रदेश में अपने अटल आईटी सेंटर्स का उद्घाटन किया। बीजेपी का यह आईटी सेंटर यूपी के सभी जिलों में खोला गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी की काशी में नीचीबाग स्थित पार्टी के महानगर कार्यालय में अटल आईटी सेंटर का उद्घाटन हुआ। बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौय व प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने पूरे यूपी में ऑनलाइन अटल आईटी सेंटर्स का शुभारंभ किया। 

गौरतलब है कि बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह ही यूपी विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया को अपना प्रमुख हथियार बनाने की तैयारी में है। 2014 लोकसभा चुनाव में जिस तरह से सोशल मीडिया पर बीजेपी की लहर थी, पार्टी एक बार फिर उसी लहर को बनाने की कोशिश कर रही है। आईटी सेंटर्स के माध्यम से बीजेपी यूपी के लगभग डेढ़ करोड़ फेसबुक व साढ़े पांच करोड़ व्हाट्सऐप यूजर्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर उपस्थित जनता को साधना चाहती है।  

राहुल गाँधी के डाका डालने वाले बयान पर भाजपा ने किया तीखा पलटवार…

नई दिल्ली:- ​नोट बंदी को लेकर उत्तराखंड रैली करने पहुंचे राहुल गांधी नोटबन्दी की तुलना गरीबों के अधिकारों पर डकैती डालने से कर दी थी. उसके बाद अब भाजपा भी राहुल गाँधी के बयान पर पलटवार किया है।

ये भी पढ़ें:- राजपाल यादव को चुनावी रण में कूदने का कारण…

दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस देश के गरीबों पर डाका डालने का असली काम करती रही है. पिछले दस सालों में कांग्रेस ने जितने भी भ्रष्टाचार किये हैं उसकी वजह से देश के आम आदमी को बहुत परेशानी हुई है, अगर कांग्रेस उन दिनों में गरीबों के हितों के लिए काम करती तो आज बहुतों को आज वह ज़िन्दगी न बितानी पड़ती जैसा वे आज बिता रहे हैं, इसलिए कांग्रेस को इस प्रकार की टिप्पणी से बचना चाहिए.


गौरतलब है कि राहुल गांधी ने उत्तराखण्ड में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नोटबन्दी के कारण देश के करोड़ों मजदूरों की ज़िन्दगी पर भारी असर पड़ा है. और यह सब केवल कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की वजह से किया गया है.जिसके बाद भाजपा के तरफ से ये पलटवार किया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस में बम्पर भर्ती, जानिये कैसे करें आवेदन…

​भर्ती:- अगर आप उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो आपके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने 1,478 पदों पर वैकेंसी निकाली है. यह नोटिफिकेशन उत्‍तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड यानी UPPRPB ने जारी किया है. जानिए डिटेल्‍स…

वैकेंसी डिटेल्‍स

कुल पद: 1,478

पद का नाम:-फायरमैन

श्रेणी के अनुसार पद

जनरल: 739

ओबीसी: 399

एससी: 310

एसटी: 30
योग्‍यता

मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं पास होना चाहिए.

आयु:- 22 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए. रिजर्व केटेगरी को नियमों के अनुसार ही छूट मिलेगी.

एचपी पीएससी: प्रोजेक्ट मैनेजर पद पर बहाली

कैसे एप्‍लाई करें

ऑफिशियल वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाएं.

फॉरमेट में डिटेल्‍स भरें.

सब्मिट करें और भविष्‍य के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें. महत्‍वपूर्ण तिथि- 30 जनवरी 2017 से पहले एप्‍लाई करें.