शशिकला को CM बनाने को लेकर AIADMK के नेता में किया सनसनीखेज खुलासा!!

0

(एआईएडीएमके) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की महासचिव वी के शशिकला के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेने से पहले एक आश्चर्यजनक खुलासा हुआ है खुलासा पार्टी के ही एक नेता ने किया है।

दरअसल पार्टी के पीएच पांडियन ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा, ‘जयललिता ने मुझसे कहा था कि वह शशिकला नटराजन को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहती।’

शशिकला को मुख्यमंत्री बनाए जाने का विरोध करते हुए पांडियन ने कहा, ‘शशिकला नटराजन के पास एआईडीएमके की महासचिव और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं है। मैं अभी भी जयललिता की मौत के सदमे से बाहर नहीं निकल पाया हूं।’ 

आपको बतादें पार्टी के करीब 40 विधायक शशिकला के मुख्यमंत्री बनने के पक्ष में नहीं हैं। यदि वह मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लेती हैं और विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो वे शशिकला के खिलाफ वोट कर सकते हैं।

साभार:-न्यूजस्टेट

मुलायम सिंह की बहु ने इस मुद्दे पर दिया भाजपा का साथ! मचा बवाल…

यूपि चुनाव:- समाजवादी पार्टी में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा ने चुनाव के मौसम में आरक्षण को लेकर विवादस्पद बयान दे दिया।

  • दरअसल अपर्णा यादव ने आरक्षण को लेकर बड़ी बेबाकी से कहा है कि जाति आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने एक वेबसाइट को दिये इंटरव्यू में कहा कि मैं जाति नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने के पक्ष में हूं। उन्होंने कहा कि क्या बड़ी जातियों में गरीब लोग नहीं होते हैं। जो पहले से ही आर्थिक रुप से समृद्ध हैं, उन्हें आरक्षण देने की क्या जरूरत है।
  1. ALSO READ:- टूट सकता है भाजपा का इस दल के साथ गठबंधन..
  2. शशिकला को CM बनने से पहले हुआ ये सनसनीखेज खुलासा…


हालाँकि अपर्णा ने ये स्पष्ट करते हुए कहा कि जब मैं ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ रही थी तभी मैंने एंटी रिजर्वेशन कैंपेन के समर्थन में भाषण दिया था। यह बात 2004 की है तब मैं ग्यारहवीं कक्षा में राजनीति विज्ञान की छात्रा थी। जब उनसे यह बात की गई कि आपने आरक्षण पर इस तरह का बयान देकर आपको आफत मोल नहीं लेनी चाहिए। इस पर उनका यह कहना था कि मैं एक स्ट्रेट फॉरवर्ड लड़की हूं और मैं इसी तरह की बातों के लिए जानी जाती हूं। मैं जानती हूं कि मैं क्या कह रही हूं। जो कुछ भी मैंने कहा, उस पर मैं कायम हूं और आगे भी कायम रहूंगी। 

आपको बतादें इस बयान से समाजवादी पार्टी में भूकंप आ गया है। दरअसल समाजवादी पार्टी की विचारधारा आरक्षण के मुद्दे पर बिल्कुल स्पष्ट रही है। समाजवादी पार्टी हमेशा पूरी तरह से सामाजिक आधार पर आरक्षण दिए जाने के पक्ष में रही है।



नामंकन करने पहुँची सपा विधायक को अखिलेश ने फोन कर रोका…

यूपी चुनाव:- ​कांग्रेस-सपा गठबंधन के बाद से सीट को लेकर काफी अनबन और विरोध सुनने को मिल रहा है, सीटों का पेच लेकर कई नेता ने तो पार्टी भी छोड़ दिया। वहीँ एक ऐसा वाकया देखने को मिला जब एक सपा विधायक नामंकन के लिये गाजे बाजे के साथ पहुँची ही थी की अचानक अखिलेश यादव ने उन्हें परचा भरने से रोक दिया।

  1. ये भी पढ़ें:- भाजपा में यूपी चुनाव के लिए निकाले ये तीन ब्रह्मास्त्र…
  2. भाजपा के साथ टूट सकता इस दल का गठबंधन…

दरअसल सोमवार को रायबरेली की सलोन सीट से सपा विधायक आशा किशोर उस वक्त सुर्खियों में आ गईं जब वो फूल-मालाओं और गाजे-बाजे के साथ नामांकन कराने के लिए कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंची, लेकिन अचानक आशा किशोर के पास सीएम अखिलेश यादव का फोन आया और सीएम के फोन के बाद वो बिना नामांकन कराए ही वापस लौट गईं 

पत्रकारों ने जब आशा किशोर से उनके नामांकन न कराने की वजह पूछी तो उन्होंने साफ बताया कि सीएम का फोन आया था जिसकी वजह से वो नामांकन नहीं कराएंगी और अब कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश निर्मल के लिए प्रचार करेंगी।

BJP 300+ आंकड़ें को पाने के लिए निकाले ये तीन इक्के…

​यूपी चुनाव:- भारतीय जनता पार्टी यूपी चुनाव के लिए 300 के पर का लक्ष्य रखा है, लेकिन ये 300 के आंकड़ें को पाना इस स्थिति में तो नहीं दिख रहा इसका कारण शायद कांग्रेस-सपा गठबंधन भी हो सकता है।

बहरहाल आइये हम आपको बताते है 300 के आंकड़ें को पाने के लिए भाजपा ने अपना ये तीन प्रमुख मुद्दा फिर से उठा दिया है।
राम मंदिर:-

राम मंदिर एक ऐसा मुद्दा है जो चुनाव दर चुनाव बीजेपी को फायदा पहुंचाता रहा है. हर चुनावों में राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी का सबसे अचूक ब्रह्मास्त्र बन कर उभरता है. 

तीन तलाक

इन विधानसभा चुनावों में पढ़े-लिखे मुस्लिम वर्ग को अपनी ओर खींचने के उद्देश्य से तीन तलाक जैसे मुद्दे को भी भुनाने की पूरी कोशिश करने में लगी हुई है. 

लव जिहाद/घर वापसी

राम मंदिर की तरह ही बीजेपी लव जिहाद, घर वापसी और पलायन जैसे मुद्दों को भी चुनावी रणनीति का हिस्सा बना रही है.

  • साफ जाहिर है कि चुनावों में वोटर्स को लुभाने के लिए बीजेपी धार्मिक कार्ड खेलने की तैयारी में है. योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में इन मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी थी. उन्होंने साफ कहा था कि इन चुनावों में कैराना से हिन्दुओं का पलायन और लव जिहाद मुख्य मुद्दा होगा.

खैर ये देखना दिलचस्प होगा की भाजपा इन मुद्दों से कितना वोट बटोर पाती है।

सौजन्य- Ujjwal Prabhat

गठबंधन से नाराज होकर सपा के इस कद्दावर नेता ने किया दूसरी पार्टी से नामंकन…

इलाहबाद:- ​चुनाव नजदीक आते ही हर एक पार्टी के अंदर अंदरूनी कलह भी चालू जो जाता है। मानो जैसे कोई पिटारा खुलता हो। इधर एक और खबर आ रही है, समाजवादी पार्टी के नेता जो कांग्रेस-सपा के गठबंधन को लेकर नाराजगी से दूसरी पार्टी ज्वाइन कर ली।

दरअसल समाजवादी पार्टी के साथ काफी लंबे समय से अपना सेवा दे रहे बाबा तिवारी जो मेजा सीट से चुनाव लड़तें हैं। गठबंधन की वजह से मेजा सीट कांग्रेस खेमे चली गयी है, जिस वजह से बाबा तिवारी नाराज चल रहे थे और सोमवार को पार्टी छोड़ निषाद पार्टी से मेजा सीट के लिए नामंकन किया

 

बता दें कि सपा ने मेजा से राम सेवक पटेल को मैदान में उतारा है। जिस वजह से बाबा तिवारी का आरोप था कि मेजा विधानसभा सीट से किसी बाहरी को टिकट दिया जा रहा है। पार्टी को चाहिए था कि यहां लोकल प्रत्याशी को मैदान में उतारती। 

यूपी में भाजपा के लिए एक और बड़ी मुसीबत, ये दल छोड़ सकता है साथ!!

​यूपी चुनाव:- भारतीय जनता पार्टी की मुसीबत रुकने का नाम ले रही है, एक के बाद एक नई परेशानी पार्टी को तोड़ने में लग गया है। हिन्दू युवा वाहिनी, टिकट वितरण से कार्यकर्त्ता से लेकर अब भाजपा को अपना दल का साथ भी छूटने का खतरा मंडराने लगा है।

दरअसल सोंराव सीट के लिए भाजपा और अकाली दल दोनों आमने सामने है, जिस वजह से हे पेच फसा हुआ है। वही इस पर भाजपा नेता सुरेंद्र चौधरी ने नामंकन करने के लिए बोल दिया जबकि इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुईइसके अलावा दूसरी तरफ अपना दल ने जमुना सरोज को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

अब बात ये फंसता है दोनों दलों में कौन इस बात पर राजी होगा और नामंकन करेगा, फ़िलहाल तो सोरांव सीट  का माहौल इस वक़्त गरम है।।

आजम खान ने लगाया पीएम मोदी पर ये बड़ा आरोप…

​यूपी:- चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के तीखे बोल अपने चरम सीमा पर हो जाती है, कब क्या बोल दे रहें इस बात का भी ध्यान नहीं रहता। इन्ही में से अब अपने तीखी जुबान के लिए जाने-जाने वाले आजम खान ने रविवार को पीएम मोदी पर कई बड़े आरोप लगाते हुए रावण तक कह दिया।

दरअसल शनिवार को मेरठ में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सपा, कांग्रेस और मायावती पर तीखा हमला किया था। जिसके बाद अब उसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सपा के मंत्री आजम खान ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा वो 131 करोड़ हिन्दुस्तानियों का बादशाह है, रावण जलाने लखनऊ जाता है, लेकिन ये भूल जाता है कि सबसे बड़ा रावण लखनऊ में नहीं दिल्ली में रहता है. आजम खान  ने पीएम के कपड़ों को लेकर सवाल उठाते हुए भी कई आरोप लगाए।

आजम ने आरोप लगाया कि मोदी जी ने दो साल में 80 करोड़ रुपये के कपड़े बनवाए हैं। इसका मतलब आने वाले 5 साल में 200 करोड़ के कपड़े बनवाए जाएंगे। उन्होने सवाल किया कि जब पीएम चाय बेचते थे और मजदूर के बेटे हैं तो इतने महंगे कपड़े किसने दिए? यह जवाब मुझे ही नहीं देश को भी देना होगा।  कहा कि देश के बादशाह कहते हैं कि मैं तो फकीर हूं झोला लेकर चला जाऊंगा, लेकिन हम कहते हैं कि वो झोला जिसमें अंबानी, अडानी और विजय माल्या हैं, वो झोला हम नहीं ले जाने देंगे।

‘SCAM’ को लेकर अखिलेश यादव ने बोल दिया कुछ ऐसा..

यूपी चुनाव:- शनिवार को मेरठ में हुई पीएम नरेंद्र मोदी की रैली जिसमे उन्होंने एक नया ‘SCAM’ का फॉर्मूला बताकर विपक्ष पर करारा प्रहार किया।
उन्होंने SCAM को विस्तार से समझाते हुए कहा कि

S-समाजवादी

C-कांग्रेस

A-अखिलेश

M-मायावती


रैली के कुछ ही देर बाद विपक्ष का भी प्रतिक्रिया आना शुरू हो गया।  सबसे पहले अखिलेश यादव SCAM पर अपना जवाब देते हुए कहा ”देश को स्कैम से बचाना है. A और M से जिनके नाम आते हैं, उनसे बचाना है.’

अखिलेश का इशारा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मोदी की तरफ था.

केजरीवाल हैं आईएसआई के एजेंट..??

पंजाब:- चुनाव की वोटिंग शुरू जो गई है, नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में कोई कसार नहीं छोड़ रहें हैं। आरोप लगाने के इस दौड़ में अब केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगा दिया है

दरअसल केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि वे पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कट्टरपंथियों की मदद ले रहे हैं। उन्होंने कहाकेजरीवाल आतंकियों के साथ मिलकर पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले 30 वर्षों में पंजाब में कोई बम बलास्ट नहीं हुआ है। केजरीवाल बब्बर खालसा के सदस्यों के साथ नाश्ता कर रहे हैं। केजरीवाल आईएसआई के प्रायोजक हैं।’

गौरतलब है कि बुधवार को पंजाब और गोवा में मतदान  होने के बाद पत्रकारों से सवाल जवाब में हरसिमरत कौर ने ये बात कही।।

ये आया ‘आजतक’ का सबसे अलग सर्वे, कांग्रेस और भाजपा को यहाँ मिलेगी जीत…

चुनावी सर्वे:- ​विधानसभा चुनाव की तारीख अब नजदीक है, तारीख नजदीक आते ही न्यूज़ चैनलों का पोल भी आना शुरू हो गया है। एबीपी-सीएसडीएस, न्यूज़ 24 के बाद अब

आज तक” और एक्सिस का सर्वे आया गया है जो और सर्वे से बिलकुल अलग दिख रहा।

दरअसल आजतक और एक्सिस के सर्वे अनुसार पंजाब में कांग्रेस और यूपी में बीजेपी की सरकार बनते हुए दिखाई दे रही है. 

पंजाब:-

  • कांग्रेस को 60 से 65 सीटें
  • आप को 41 से 44 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी.
  • वहीं अकाली-बीजेपी गठबंधन को सिर्फ 11 से 15 सीटें मिलेंगी.

वहीँ यूपी में हुए सर्वे में कांग्रेस-सपा गठबंधन के बावजूद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।

यूपी:- 

  • बीजेपी को 178 से 188 सीटें मिल सकती हैं
  • जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को 169 से 179 सीटें मिल रही हैं.
  • वहीँ बसपा को 39 से 45 सीटें मिलने की आशंका है।

आपको बतादें की ये सर्वे 1 से 30 जनवरी के बीच कराया गया था।