निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी नहीं होगी: दिल्ली सरकार

0
1362
nirbhaya case fansi

दिल्ली सरकार और तिहाड़ जेल प्रशासन ने बुधवार को उच्च न्यायालय में कहा कि 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी नहीं दी जाएगी क्योंकि एक दोषी ने दया याचिका दायर की है।

कोर्ट ने तय समय पर फांसी न देने की बात कहने पर कोर्ट ने आप सरकार को जमकर सुनाया। कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने केंद्र से अपील की है कि वह दोषी की दया याचिका खारिज कर दे। उधर, कोर्ट में तय तारीख को फांसी देने में असमर्थता जाहिर करने पर बीजेपी ने आप सरकार पर जमकर हमला बोला और न्याय में देरी के आरोप लगाए।

गौरतलब है कि चारों दोषियों- विनय शर्मा (26), मुकेश सिंह (32), अक्षय कुमार सिंह (31) और पवन गुप्ता (25) को 22 जनवरी को तिहाड़ जेल में सुबह सात बजे फांसी दिए जाने की घोषणा की गई है। दिल्ली की एक अदालत ने उनकी मौत की सजा के फैसले पर अमल के लिए सात जनवरी को डेथ वॉरंट जारी किया था।