प्रेस नोट
आगर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रबल दावेदार और NSUI प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने प्रतिदिन की भांति आज भी तूफानी जनसंपर्क करते हुए लोगों से मुलाकात की।
विपिन वानखेड़े ने आज अपने दौरे की शुरुआत नानुखेड़ी मीणा से की जो नान्याखेड़ी अहीर,शिवगढ़,भड़का,अरनिया पायरा, राजाखेडी, अभयपुर,पचौरा-पचौर चक,चिकली परमार,कुम्हार पिपल्या,लाड़वन, करवाखेड़ी, बीजनाखेड़ी, खेड़ा माधोपुर, कसाई देहरिया,चिकली गोयल होते हुए झिकड़िया तक चला।
जनसंपर्क के दौरान जब विपिन वानखेड़े नानुखेड़ा-मीणा गांव पहुंचे तो युवाओं ने उन्हें बताया की उनके गांव में 8वी तक स्कूल है जिसके कारण उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए आगर या कानड़ जाना बहुत महंगा पड़ता है पूरा समाज खेती पर निर्भर होने के कारण इस खर्च को वहन करना मुश्किल हैं इसलिए आप सबसे पहले हमारे 12वीं तक स्कूल खुलवाओ जिससे हम सब पढ़ लिख सकें।
पाचोरा में पचोर- चक में ग्रामीणों ने Pm आवास न मिलने की शिकायत की तो चिकली परमार के लोगों ने पेयजल और सड़क की समस्या बताई जिसपर वानखेड़े ने चुनाव बाद सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का वादा किया।