MP election News -साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम राज्य शामिल हैं। चुनाव बेहद नजदीक है इसलिए सभी पार्टियां अपने अपने क्षेत्र में वोट बटोरने के लिये हरसंभव प्रयास करने में जुटी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ टीवी चैनल्स के अलग अलग सर्वे ने लोगों को आश्चर्य में जरुर डाल दे रहे।
हाल ही में जारी न्यूज़ नेशन के सर्वे के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है तो वहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के आसार हैं।
न्यूज़ नेशन सर्वे के मुताबिक…
मध्य प्रदेश- 230 सीट
- 40 पर्सेंट वोट के साथ बीजेपी को 109 से 113 सीटें आने की संभावना,
- 39 पर्सेंट वोट के साथ कांग्रेस को107 से 111 सीटें,
- 9 पर्सेंट लोगों ने अन्य पार्टियों चुना जिसमें 8 से 10 सीटें आने की संभावना।
छत्तीसगढ़ -90 सीट
- 38 पर्सेंट वोट के साथ बीजेपी 43 से 47 सीटें,
- 36 पर्सेंट वोट के साथ कांग्रेस 36 से 40 सीटें,
- 5 पर्सेंट वोट अजीत जोगी 3 से 7,
- अन्य को 4 पर्सेंट वोट 1 से 3 सीटें।
राजस्थान -200 सीट
- बीजेपी को यहां 71 से 75 सीटें
- कांग्रेस को 113 से 117
- अन्य को 10 से 14 सीटें
राजस्थान में बीजेपी को 32 पर्सेंट, कांग्रेस को 35 पर्सेंट और अन्य को 16 पर्सेंट वोट मिलने के आसार हैं। वोट पर्सेंट में काटें का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 28 नवम्बर, छत्तीसगढ़ में 12,20 नवम्बर, राजस्थान व तेलंगाना में 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं। वहीं पांचो राज्यों के परिणाम 11 दिसंबर को आएगा।