मिर्जापुर में आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से 21 भैंसों की हुई दर्दनाक मौत

0
1049
samacharup, mirzapur news

मिर्जापुर जिले में एक ऐसी आफत आ बरसी कि एक साथ ही 21 भैंसों की मौत हो गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अहरौरा नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से बरसात के दिनों में पशुओं की भारी तादात चरवाहे जंगलों में चराने के लिए लेकर जाते हैं। शनिवार की दोपहर गरज बरस के साथ बूंदाबांदी होने लगी। इसी दौरान बिजली भी गिरी, जिसकी चपेट में आकर झरने के पानी मे बैठीं 16 भैंसे बुरी तरह से झुलस कर तड़पने लगी।
पशु पालक यह नजारा देख कुछ समझ पाते कि तभी फिर से वज्रपात हुआ और कुछ दूरी पर मौजूद पांच अन्य भैंस भी झुलस गईं।

पशुपालकों के सामने ही कुल 21 भैंसों ने तड़प कर दम तोड़ दिया। बिलखते पशुपालकों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने राजस्व कर्मियों को घटना की जानकारी दी है।