LOC:- करीब 150 से ज्यादा बार युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान अपने आदत से बाज नहीं आ रहा था, और लगातार हमला किये जा रहा था, आखिरकार भारतीय सेना अपने शहीद भाइयों का बदला लेते हुए 7 पाकिस्तानी सैनिकों काे मार गिराया। और इस बात की पुष्टि खुद पाकिस्तानी सेना की मीडिंग विंग ने की है।
पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि रविवार रात भारतीय सेना ने एलओसी पर भींबर सेक्टर में युद्धविराम उल्लंघन किया है। इसमें पाकिस्तान के 7 सैनिकों की मौत हुई है।
- पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद नफीज जकारिया ने ट्वीट कर कहा, भिंबार सेक्टर में भारतीय सेना की लगातार फायरिंग की हम पुरजोर निंदा करते हैं, इसकी वजह से 7 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
आपको बता दें की यह पहली बार है जब पाकिस्तान की ओर हुए नुकसान की पुष्टि की गई है। भिंबर वही इलाका है जहां पर भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। यह इलाका पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आता है।