Corona Breaking: यूपी के 15 जिले लॉकडाउन, अब फ्री में होगी जांच

0
1015
non covid, latest up corona news, cm yogi

कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए केंद्र सरकार ने अहम फैसला लेते हुए देश के 75 जिलों को 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। इन जिलों में आगरा, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर शामिल हैं।

जनता कर्फ्यू को कल सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया

इसके अलावा यूपी सरकार ने प्रदेश में जनता कर्फ्यू को कल सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही सीएम योगी ने निर्देश जारी कर कहा है कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जांच फ्री में की जाएगी। सीएम ने कहा इस समय प्रदेश में 2 हजार से ज्यादा आइसोलेशन बेड हैं। आने वाले दो दिनों के अंदर यह संख्या 10 हजार से ज्यादा हो जाएगी।

प्रदेश में अबतक 27 मरीज

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या प्रदेश में 27 थी। इनमें से 11 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि बाकी संक्रमित मरीजों की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है।