Gujarat Police ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी

गुजरात पुलिस ने कांस्टेबल और प्रिजन सिपोय पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।

0
3101
Gujarat police vacancy, Government Job

Government Job -अगर आप पुलिस की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल (Gujarat police) गुजरात पुलिस ने कांस्टेबल और प्रिजन सिपोय पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।

ध्यान रखें गुजरात पुलिस की नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले पूरा व्यौरा ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें।

Government Job- बिहार के पंचायती राज विभाग में बंपर भर्तियां

  • शैक्षिक योग्यता – 12 वीं + कंप्यूटर सर्टिफिकेट एवं गुजराती भाषा का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं।
  • पदों की संख्या – 6189 पद
  • रिक्त पदों का नाम –
    1. अनआर्म्ड पुलिस कांस्टेबल – लोकरक्षक (Unarmed Police Constable – Lokrakshak)
    2. आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल – लोकरक्षक (Armed Police Constable – Lokrakshak)
    3. प्रिजन सिपोय (Prison Sepoy)
  • आयु सीमा- 18 से 33
  • आवेदन की फीस – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 100 (General) / निःशुल्क (SC/ST/SEBC/Ex-Servicemen) /-

12 वीं पास तक के लोगों के लिए सरकारी नौकरी का…

कैसे करें आवेदन –

आवेदन भरने के लिए गुजरात पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ध्यान पूर्वक आवेदन कर सकते है।

Latest Job Samacharup

 

Software Directory