Kumbh Mela 2019- शुभ मुहूर्त के साथ जानिए कौनसा है खास दिन

0
3181
allahabad-Ardha-kumbh mela 2019

संगम नगरी प्रयाग में अर्ध कुम्भ को लेकर भव्य आयोजन शुरू हो गया है. साधू संतो का जमावड़ा भी देखने को मिलने लगा है. इस बार कुम्भ का बजट 4200 करोड़ रूपये बताया जा रहा है, कुम्भ के इस महाअयोजन का प्रथम शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन होगा.

अर्ध कुम्भ में ये हैं कुछ ख़ास दिन और मुहूर्त

14 जनवरी – दोपहर 1 बजकर 26 मिनट से पुण्यकाल।

4 फरवरी- पूरे दिन स्नान दान किया जा सकता है लेकिन ब्रह्ममुहूर्त से सुबह 7 बजकर 58 मिनट तक का समय विशेष रूप से उत्तम होगा।

10 फरवरी- मध्याह्न से पूर्व का समय उत्तम है वैसे पूरे दिन स्नान दान किया जा सकता है।

मुहूर्त के हिसाब से

पौष शुक्ल एकादशी 17 जनवरी, पौष पूर्णिमा 21 जनवरी, माघ कृष्ण एकादशी 31 जनवरी, माघ शुक्ल पंचमी 10 फरवरी, माघ शुक्ल सप्तमी12 फरवरी, कुंभ संक्रांति 13 फरवरी और माघी पूर्णिमा 19 फरवरी इसी दिन कुंभ का समापन होगा। हलांकि यह मेला महाशिवरात्रि के दिन 4 मार्च तक चलेगा।