How to prepare CAT Exam
शिक्षा-नौकरी:- मैनेजमेंट के क्षेत्र में आयोजित होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा ‘ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट’ यानी CAT में मात्र चार महीने ही शेष है. यह परीक्षा वह पहली सीढ़ी है जिसे चढ़ कर स्टूडेंट्स एमबीए के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं.
- 26 नवम्बर को होगी कैट की परीक्षा.
- इसके लिए आप 20 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
- परीक्षा में मात्र चार महीने होने के कारण परीक्षार्थी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
- हम आपके लिए कैट परीक्षा से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारी लाये हैं जिसे ध्यान में रखकर आप पहले ही प्रयास में यह एंट्रेंस निकाल सकते हैं.
ऐसा होगा प्रश्नपत्र
CAT परीक्षा में कुल तीन सेक्शन्स होते हैं. सभी परीक्षार्थियों के लिए इन तीनों सेक्शन के सवाल हल करना अनिवार्य है.
सभी सेक्शन्स को मिलाकर कुल 100 प्रश्न होंगे. इन प्रश्नों को बनाने के लिए परीक्षार्थी को 180 मिनट दिए जाएंगे.
- सेक्शन 1- वर्बल एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
- 2- डेटा इंटरप्रिटेशन लॉजिकल रीजनिंग
- 3 – क्वांटिटेटिव एबिलिटी
अंग्रेजी है स्कोरिंग
वर्बल एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के सेक्शन में अंग्रेजी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.
- यह सेक्शन परीक्षार्थियों का अंग्रेजी विषय के ऊपर पकर को परखता है. अगर आपकी अंग्रेजी अच्छी है तो यह सेक्शन आपके लिए स्कोरिंग साबित हो सकता है.
- 2016 की कैट परीक्षा में इस सेक्शन से 34 सवाल पूछे गए थे,जिसमें से 24 प्रश्न रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से थे.
- प्रत्येक दिन अंग्रेजी के दो से तीन सैंपल क्वेश्चन बनाने से आपको काफी फायदा होगा.
- नियमित रूप से अंग्रेजी के आर्टिकल्स पढ़ें.
- आर्टिकल्स पढ़ने से आपको जम्बल्स,पारा कम्प्लिटिंग, वर्ड्स मीनिंग को बनाने में काफी सहायता मिलेगी.
डेटा रिप्रजेंटेशन पर हो पकड़
डेटा इंटरप्रिटेशन व लॉजिकल रीजनिंग परीक्षार्थी के लोजिक्स और सोचने की क्षमता को जांचता है.
आम तौर पर इस सेक्शन के लिए पाई चार्ट,ग्राफ्स, डेटा टेबल्स,अरेंजमेंट्स, और लॉजिक आधारित डेटा इंटरप्रिटेशन के सवाल आवश्यक है.
2016 में इस सेक्शन से 32 प्रश्न पूछे गए थे. ( ये भी पढ़ें:- पुलिस भर्ती के लिए इससे अच्छा मौका कभी नहीं मिलेगा, जल्द करें आवेदन!)
इस सेक्शन के आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतनी ही जल्दी आप परीक्षा में इन सवालों को हल कर पाएंगे. पिछले दस साल के प्रश्न जरूर देखें.
क्वांटिटेटिव एबिलिटी सेक्शन
क्वांटिटेटिव एबिलिटी सेक्शन में गणित आधारित सवाल पूछे जाते हैं. (ये भी पढ़ें- खुशखबरी- एसएससी ने निकाली 57,000 रिक्तियां, 10वीं पास भी करें अप्लाई)
- इस सेक्शन के लिए अरिथमेटिक, ज्योमेट्री,अलजेब्रा, नंबर सिस्टम और परम्यूटेशन-कॉम्बिनेशन आदि टॉपिक्स महत्वपूर्ण है.
- इस सेक्शन की सबसे ख़ास बात यह है कि आप जब अरिथेमेटिक टॉपिक का प्रयास करते हैं तो साथ में ही आप खुद को लॉजिकल रीजनिंग के लिए भी तैयार करते है.2016 में इस सेक्शन से 34 प्रश्न पूछे गए थे.