Sunday, September 8, 2024

EVM गड़बड़ी: यहाँ हुआ अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर, 600 लोगों ने दिया हलफनामा.!

samacharUP:- ​ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर मामला शांत होने का नाम नही ले रहा। बीते पांच राज्यों के नतीजों के बाद विपक्ष लगातार ईवीएम मशीन में गड़बड़ी को लेकर विरोध तो कर ही रह था। तो वहीं अब एक मामला सामने आ रहा जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

दरअसल कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के भिंड में जो घटना घटी उसके बाद से तो ये चिंगारी से आग का रूप लेना चालू कर दिया है। यही कारण है कि अब मुम्बई के बीएमसी चुनाव में भी ईवीएम गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है।

दरअसल मुम्बई के वकोला इलाके में 600 से ज्यादा लोंगों ने बाकायदा जनहित याचिका दायर की है। जिसमे उन्होंने कहा कि वो अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट किया था लेकिन कई के वोर्ट उन्हें मील ही नही। जिसपर 600 लोंगो ने इस बात की शिकायत की और अदालत को दखल देने का आग्रह किया।

बतादें ये मामला मुम्बई के वकोला इलाके में वार्ड नंबर 88 का है। जहां पूरे 13 उम्मीदवार थे उन्ही में से एक निर्दलिय नीलोत्पल मृणाल भी थे। ये सीट शिवसेना के खाते में गयी, लेकिन उन्हें मात्र 375 वोर्ट मिले। जिसपर 600 लोंगों ने बाकायदा अपने आईडी प्रूफ के साथ साइन करके नाम पता मोबाइल नंबर समेत अदालत में अर्जी दी है। 600 लोगों के अलावा भी और कई लोग इसके साथ खड़े दिखे।

सोर्स:-एनडीटीवी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News