करेंट अफेयर्स: 02 दिसंबर से 08 दिसंबर 2019 तक

0
1279
daily current affairs

1.निम्नलिखित में से किसने हाल ही में 24वें महालेखा नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला है?

☞ सोमा रॉय

2.निम्नलिखित में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस मनाया जाता है?
☞ 02 दिसंबर

3.केंद्र सरकार ने पुलिस स्टेशनों में महिला सहायता डेस्क की स्थापना और सुदृढ़ीकरण हेतु ‘निर्भया फंड’ से कितने करोड़ रुपये मंजूर किए हैं?
☞ 100 करोड़ रुपये

4.केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किस राज्य में अवंती मेगा फ़ूड पार्क का उद्घाटन किया?
☞ मध्य प्रदेश

5.निम्नलिखित में से किस दिन विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है?

☞ 05 दिसंबर

6.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण की अवधि को और कितने साल हेतु बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

☞ दस साल

7.हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के निर्विरोध अध्यक्ष निम्न में से किसे चुना गया?

☞ लालू प्रसाद यादव

8.अमेरिका ने किस देश को हाल ही में 10 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता राशि दी है?

☞ लेबनान

9.चीन की सिचुआन एयरलाइन ने हाल ही में किस देश के लिए मालवाहक विमान सेवा शुरू की है?
☞ भारत

10.रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने 2019-20 के लिए भारत की विकास दर के अनुमान को 6.3 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी किया है?

☞ 5.1 फीसदी

source