ब्रिटेन से आई एक खबर ने पूरे भारत समेत विश्व भर में हाहाकार मचा दिया है। दरअसल वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन की अदालत में पहली बार माना है कि कोविड-19 की उसकी वैक्सीन से TTS जैसे दुर्लभ साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
TTS यानी थ्रोम्बोसइटोपेनिया सिंड्रोम, शरीर में खून के थक्के जमने की वजह बनती है। इससे पीड़ित व्यक्ति को स्ट्रोक, हृदयगति थमने जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
हालांकि, वैक्सीन से होने वाले साइड इफेक्ट्स को स्वीकार करने के बाद भी कंपनी इससे होने वाली बीमारियों या बुरे प्रभावों के दावों का विरोध कर रही है। यह खबर भारत के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है।
ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविशील्ड नाम से बनाया था।
भारत में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगो को चलते फिरते, व्यायाम करते, डांस करते हार्ट अटैक आए हैं। बहुत से वीडियो ऐसे भी आए हैं कि हार्ट अटैक के बाद तुरंत उसी जगह पर मौत हो गई।
कई जानकारों ने अचानक हो रही इन घटनाओं के पीछे कोविड के टीके के साइड इफेक्ट्स बताया। इस मामले में सरकार के आधिकारिक बयान का इंतजार है।