UP NEWS: ग्राम प्रधानों को सीएम योगी का मंत्र, बोले- अलर्ट मोड में रहें

0
471
cm yogi new order, cm yogi corona, up news, samachar up

सीएम योगी ने शुक्रवार शाम 58,16 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से बात की। इस दौरान उन्होंने गांव के विकास को लेकर बजट के सही प्रयोग की बात कही। वर्चुअल आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि ग्राम प्रधान अलर्ट मोड पर हों। कोरोना मुक्त गांव बनने की होड़ होनी चाहिए।  up news

योगी सरकार का फरमान: यूपी में लागू हुआ एस्मा एक्ट, 6 महीने तक अब कोई हड़ताल नहीं

32 फीसदी गांव में संक्रमण

सीएम योगी हमने एक सर्वे कराया था, जिसमें 32 फीसदी गांवों में संक्रमण पाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, 68 फीसदी गांव ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी जागरुकता के चलते संक्रमण को दूर किया। योगी ने प्रधानों से बातचीत के दौरान कहा कि, मैंने पिछले दिनों कई गांवों का दौरा किया, लेकिन कई जगहों पर अभी भी मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है।

FACT CHECK: क्या प्याज पर लगे काले दाग से फैल सकता ब्लैक फंगस?

उन्होंने कहा कि, प्रधान की जिम्मदारी है कि, लोगों को जागरूक बनाये और भीड़-भाड़ न होने दे। उन्होंने कहा कि, बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को जिनमें बुखार, खांसी हो उन्हें मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग की टीम को 24 घंटे के भीतर बुलाकर उनका एंटीजन टेस्ट कराया जाए। up news

यूपी पुलिस भर्ती : सब इंस्पेक्टर के 9027 पदों पर 15 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन