बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के लिए हुई संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी हो गया है। करीब 50,000 कैंडिडेट्स परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। यह संख्या वेकंसी का करीब 20 गुना है। अब ये कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा देंगे जो अप्रैल/मई 2020 में होगी।
bihar daroga results 2020
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक भर्ती की मुख्य परीक्षा अप्रैल-मई में आयोजित की जा सकती है। मुख्य परीक्षा में पास करनेवाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा से गुजरना होगा। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी की जाएगी।
बता दें कि सब इंस्पेक्टर, सर्जेंट, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल के 2,446 पदों के लिए परीक्षा राज्य भर के करीब 495 परीक्षा केंद्रों पर 22 दिसंबर, 2019 को हुई थी। करीब 5.85 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। बीपीएसएससी ने इन पदों पर भर्ती के लिए 22 अगस्त, 2019 को आवेदन आमंत्रित किया था। पद के मुकाबले करीब 20 गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जा सकते हैं।