Sunday, September 8, 2024

भदोही के रिंकू सिंह ‘वीर महान’ का बड़ा एलान

भदोही : गोपिगंज क्षेत्र के होलपुर निवासी रिंकू सिंह राजपूत ‘वीर महान’ (Bhadohi Rinku Singh Veer Mahan) का जलवा अब WWE में नहीं दिखेगा। रिंग में बड़े-बड़े विदेशी रेसलरों के छक्के छुड़ाने वाले रिंकू ने WWE को अलविदा कह दिया है।

रिंकू ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स और फेसबुक पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। हालांकि, इसके पीछे के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।

रिंकू ने लिखा- बात जब भारतवासियों के मान-सम्मान पे आ जाए तो त्याग सबसे पहले। गुड बॉय WWE’

bhadohi rinku singh veer mahan

गांव होलपुर से निकलकर अंतराष्ट्रीय फलक पर छाने वाले रिंकू सिंह के पिता ट्रक ड्राईवर थे। शुरू से ही जिद्दी और लक्ष्य के प्रति अडिग रहने वाले रिंकू ने पहले जैवेलिन थ्रोअर के रूप में शुरूआत की। बाद में इन्होंने बेसबॉल में नाम कमाया और फिर WWE के रिंग में उतरते ही देश-दुनिया में छा गए।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News