OMG! शिमला मिर्च के अंदर मिला जिंदा मेंढक, उड़ गए सब के होश

0
1449
azab gazab news in hindi

कनाडा में एक कपल के साथ एक बेहद ही अजीबोगरीब वाकया घटा। दरअसल, कपल खाना बनाने के लिए बाहर से सब्जी में शिमला मिर्च खरीद कर ले आया। लेकिन, जब खाना बनाने के लिए सब्जी काटने गया तो शिमला मिर्च में जीवित मेढक मिला। मेढक देखते ही कपल के होश उड़ गए।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 9 फरवरी की है। इस घटना में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि शिमला मिर्च में एक भी छेद भी नहीं था, इसके बावजूद उसमें मेढक कैसे निकला।

कपल ने मेढक निकलने के बाद उसे एक अलग जार में रख दिय। इसके बाद सुपरमार्केट से इसकी शिकायत की। फिलहाल मेढक और शिमला मिर्च की जांच की जा रही है। यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।