अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठन के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार भी एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल यूपी सरकार अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का गठन करने जा रही है। जिसके अध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। इस शासकीय संस्था को स्वतंत्र होकर ढांचागत विकास व लाभ के लिए आर्थिक नीतियां बनाने से लेकर पर्यटन और प्रबंधन का अधिकार होगा।
उत्तर-प्रदेश अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का स्वरूप ब्रज तीर्थ परिषद जैसा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके दायरे में रामनगरी के 100 वर्ग किमी के भू-भाग समेत पांच जिलों से होकर गुजर रहे 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का क्षेत्र होगा।
साथ ही अयोध्या को स्मार्ट बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये भी खर्च किए जाएंगे। वहीं राम मंदिर के लिए अयोध्या में आधारभूत ढांचा तैयार कराने की जिम्मेदारी तीर्थ परिषद पर होगी।