इलाहबाद हाइकोर्ट को मिले 19 नए जज, पढ़िए कौन-कौन है लिस्ट में

2
1733
इलाहबाद हाइकोर्ट

इलाहाबाद- इलाहबाद हाइकोर्ट को जल्द ही 19 नए जज और मिलेंगे। न्याय विभाग ने 19 सितंबर के पत्र में इन निुयक्तियों की अधिसूचना जारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी जजों को अगले सप्ताह शपथ दिलाया जायेगा। बता दें कि इनमे से कई नाम पिछले वर्ष से अटका हुआ था।

ये है नई नियुक्तियां

Also Read- Naukari -10वीं पास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी जल्द करें आवेदन

  • राजीव जोशी,
  • सरल श्रीवास्तव,
  • जयंत बनर्जी,
  • जहांगीर मुनीर,
  • सलिल कुमार राय,
  • चंद्रधारी सिंह,
  • राजेश सिंह चौहान,
  • राजीव गुप्ता,
  • के अजीत,
  • सिद्धार्थ,
  • रजनीश कुमार,
  • दिनेश कुमार सिंह,
  • अब्दुल मोइन,
  • राजीव मिश्रा,
  • अजय भनोट,
  • इरशाद अली,
  • विवेक कुमार सिंह,
  • राहुल चतुर्वेदी
  • नीरज तिवारी शमिल हैं।

Also Read- टीईटी परीक्षा के लिए भदोही में खोले जाएंगे 13 परीक्षा केंद्र

कोर्ट में अब जजों की कार्यकारी संख्या 110 हो जाएगी। हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत कुल 160 संख्या है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here